Lok Sabha Election News Live: अमेठी में राहुल और अखिलेश ने मोदी सरकार पर जमकर किया हमला

अभिषेक

17 May 2024 (अपडेटेड: May 17 2024 1:47 PM)

देश की सियासत से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से

NewsTak
follow google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:47 PM • 17 May 2024

    बीजेपी का किला फतह करने राहुल पहुंचे अमेठी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में एक रैली की. देखिए वीडियो 

     

  • 01:41 PM • 17 May 2024

    अमेठी में राहुल-अखिलेश एकसाथ देखिए लाइव

     

  • 11:34 AM • 17 May 2024

    हम करोड़ों लखपति बनाएंगे और ‘हिंदुस्तानियों’ की सरकार चलाएंगे: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश के गरीब परिवारों के लिए कांग्रेस ने एक और बड़ा फैसला लिया है. हमारी सरकार आपको 5 नहीं बल्कि 10 किलो राशन हर महीने मुफ्त देगी. यूपीए सरकार के दौरान हमने ‘फूड सिक्योरिटी एक्ट’ के जरिए भोजन के अधिकार को कानूनी दर्जा दिया था. 10 किलो अनाज इसी कड़ी में अगला कदम होगा. 10 किलो राशन और 8500 रुपए महीने से शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और करोड़ों परिवार गरीबी से बाहर निकल कर देश की अर्थव्यवस्था को गति देंगे. नरेंद्र मोदी ने 20-25 अरबपति बनाए और ‘अडानियों’ की सरकार चलाई, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे और ‘हिंदुस्तानियों’ की सरकार चलाएंगे. 

     

  • 11:29 AM • 17 May 2024

    '10 वर्षों में इन्होंने जो वादे किए थे उसमें से एक भी पूरा नहीं किया'

    पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, 'प्रधानमंत्री से लेकर उनके मंत्री जितना बिहार का दौरा करेंगे उतना INDIA गठबंधन को फायदा होगा क्योंकि जनता इनके चेहरों को देखकर आक्रोशित हो रही है, 10 वर्षों में इन्होंने जो वादे किए थे उसमें से एक भी पूरा नहीं किया इसलिए वे जितनी जनसभा, रोड शो करेंगे उतना INDIA गठबंधन को फायदा होगा.'

  • 11:28 AM • 17 May 2024

    रायबरेली से गांधी परिवार का नैसर्गिक रिश्ता रहा है: मनोज झा

    RJD सांसद मनोज झा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आज रायबरेली में होने वाली जनसभा पर कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण रैली है क्योंकि कल अमेठी और रायबरेली के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. सोनिया गांधी खुद वहां से सांसद रही हैं, यह सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र नहीं है यहां से उनका नैसर्गिक रिश्ता रहा है जैसे सारण का लालू प्रसाद के साथ है.'

  • 10:15 AM • 17 May 2024

    'नरेंद्र मोदी से बड़ा SC, ST और OBC आरक्षण का कोई समर्थक नहीं है'

    आरक्षण पर हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है तब तक SC, ST और OBC आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता. नरेंद्र मोदी से बड़ा SC, ST और OBC आरक्षण का कोई समर्थक नहीं है.'

  • 10:14 AM • 17 May 2024

    देश का विभाजन कभी भी नहीं हो सकता है: अमित शाह

    तथाकथित 'उत्तर-दक्षिण भारत विभाजन' पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'अगर कोई कहता है कि ये अलग देश है, तो यह बहुत आपत्तिजनक है. इस देश का अब कभी भी विभाजन नहीं हो सकता है. कांग्रेस पार्टी के एक कद्दावर नेता ने उत्तर और दक्षिण भारत को विभाजित करने की बात कही और कांग्रेस पार्टी इससे इनकार नहीं करती. देश की जनता को सोचना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी का एजेंडा क्या है. पांच राज्यों केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक को मिलाकर इन चुनाव में भाजपा सबसे बड़ा बद बनने जा रही है.'

  • 10:12 AM • 17 May 2024

    देश में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए 400 सीटों का है लक्ष्य

    भाजपा के '400 पार' नारे और संविधान बदलने को लेकर चल रही अटकलों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'निश्चित रूप से नहीं. संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 साल से है. हमें 400 सीटें चाहिए क्योंकि देश में राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं क्योंकि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना है. हमने 10 वर्षों में अपनी सीटों का उपयोग कैसे किया? अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, तीन तलाक को खत्म किया, राम मंदिर बना, UCC लेकर आए. बहुमत के दुरूपयोग करने का इतिहास हमारी पार्टी का नहीं है. बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था.'

  • 09:31 AM • 17 May 2024

    आज अमेठी में दिखेंगे राहुल-अखिलेश एकसाथ

     

  • 09:30 AM • 17 May 2024

    अमेठी और रायबरेली में सपा-कांग्रेस की संयुक्त रैली

    CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दोपहर 1 बजे रायबरेली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

     

follow google newsfollow whatsapp