Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 12:12 PM • 12 Apr 2024
कर्नाटक में 20 से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस
कर्नाटक के कलबुर्गी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने कहा, राज्य में भाजपा की कोई लहर नहीं है, केवल कांग्रेस की और पांच गारंटी की लहर है. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में 20 से ज्यादा सीटें जीतेगी. कर्नाटक में बदलाव होगा. JDS का भाजपा में विलय होने जा रहा है या भाजपा उन्हें अपने NDA से बाहर कर देगी.'
- 12:10 PM • 12 Apr 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया अपने उम्मीदवारों का ऐलान
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने बताया, 'उत्तरी कश्मीर से उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे और सेंट्रल कश्मीर से अगा रुहुला चुनाव लड़ेंगे.'
- 12:09 PM • 12 Apr 2024
अमेठी की जनता को धोखा दे परिवार बदल राहुल गांधी: स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, 'जिस दिन राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा उन्होंने लिख कर घोषित कर दिया, 'वायनाड मेरा परिवार है'. राहुल गांधी से पूछा गया कि आप वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं. 15 साल हमने निकम्मे सांसद को ढोया, जिसने काम नहीं किया, जो जीतने के बाद भी गायब रहा और अब अमेठी की वफादारी पर ये सवाल उठाते हैं. मैंने लोगों को रंग बदलते हुए देखा है, परिवार बदलते हुए पहली बार राहुल गांधी को देखा है.'
- 12:07 PM • 12 Apr 2024
उत्तरी कश्मीर में बीजेपी को देंगे शिकस्त: उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'मैंने उत्तरी कश्मीर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. मरकज और भाजपा का सबसे ज्यादा जोर उत्तरी कश्मीर में है. मैं चाहता हूं कि, उत्तरी कश्मीर में ही इन ताकतों को शिकस्त दी जाए.'
- 11:34 AM • 12 Apr 2024
पीएम मोदी ने ऊधमपुर में कहा, 'आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी'
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, PDP और बाकी सारे दल जम्मू-कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहते हैं. इन परिवारचलित पार्टीयों ने, परिवार के द्वारा ही चलने वाली पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर को जितना नुकसान किया है, उतना किसी और ने नहीं किया है. सत्ता के लिए इन्होंने जम्मू-कश्मीर में 370 की ऐसी दीवार बना दी थी कि, जम्मू-कश्मीर के लोग बाहर नहीं झांक सकते थे और बाहर वाला जम्मू-कश्मीर की तरफ नहीं झांक सकता था. आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी. ना सिर्फ दीवार गिराई बल्कि उस मलबे को भी जमीन में मैंने गाड़ दिया है. मैं चुनौती देता हूं, हिंदुस्तान की कोई राजनीतिक पार्टी हिम्मत करके आ जाए, विशेषकर मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो घोषणा करे, वो 370 को वापस लाएंगे. ये देश उनका मुंह तक देखने को तैयार नहीं होगा.'
- 11:32 AM • 12 Apr 2024
पीएम मोदी पर टिप्पणी के बाद मीसा भारती ने बदला अपना बयान
PM मोदी पर अपनी टिप्पणी पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, 'मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक है. उस पर मैंने कहा था कि, अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम जांच कराएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.'
- 10:50 AM • 12 Apr 2024
केजरीवाल सरकार के खिलाफ हो रही साजिश: आतिशी
AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, 'भाजपा को पता है कि चाहें वे कितना भी जोर लगा लें, वे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकती. दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं, दिल्ली के लोग AAP को पसंद करते हैं और दिल्ली के लोग भाजपा की हरसंभव कोशिश के बाद AAP को ही वोट देते हैं. भाजपा वाले दिल्ली में चुनाव जीतने वाले नहीं है, इसलिए ये साजिश कर रहे हैं कि, दिल्ली की चुनी हुई अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराया जाए.
- 10:48 AM • 12 Apr 2024
दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश हो रही है: आतिशी
AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा राजनीतिक षडयंत्र तैयार किया जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से किसी भी अफसर की पोस्टिंग नहीं हो रही है. दिल्ली में कई विभाग खाली हैं. LG साहब पिछले एक हफ्ते से MHA को बिना किसी कारण दिल्ली सरकार के खिलाफ चिट्ठी लिख रहे हैं. एक 20 साल पुराने केस को उठाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के सचिव को बर्खास्त कर दिया गया. ये सब बताता है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश हो रही है.'
- 10:45 AM • 12 Apr 2024
बीजेपी ने ने सरकारी वॉशिंग मशीन में धुलाई करके सबको अपने में मिला लिया है: रोहिणी आचार्य
आरजेडी नेता और सारण सीट से लोकसभा उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, 'कार्रवाई करना ही चाहिए, प्रधानमंत्री मोदी के अगल-बगल जितने लोग हैं सब पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने सरकारी वॉशिंग मशीन में धुलाई करके सबको अपने पास बैठा लिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो पर उन्होंने कहा, 'बेरोजगारी पर तो कोई बहस ही नहीं हो रही है. नीतीश कुमार अपना-हिसाब किताब जनता के बीच लेकर जाएं और जनता को अपने कामों का हिसाब-किताब दें.'
- 09:52 AM • 12 Apr 2024
दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर लगाया समय न देने का आरोप
#WATCH मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'चुनाव आयोग से मेरी शिकायत है कि वे हमारी किसी बात का उत्तर नहीं देते, हमें मिलते नहीं है. उन्होंने कहा ECI से मेरे तीन आधारभूत सवाल हैं. VVPAT में चुनाव आयोग ने जो सॉफ्टवेयर डाला है, हम जानना चाहते हैं कि वो सॉफ्टवेयर क्या है? एक राष्ट्रीय पार्टी 2023 से आपसे समय मांग रही है लेकिन आप उसे समय नहीं देते.
- 09:51 AM • 12 Apr 2024
पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और दोपहर में राजस्थान के बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी राजस्थान के दौसा में रोड शो भी करेंगे.
- 09:43 AM • 12 Apr 2024
लाखों लोगों ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर दिए सुझाव
राहुल गांधी ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर जनता से सुझाव मांगे थे. लोगों ने लाखों कॉमेंट्स और हजारों ईमेल के जरिए अपने सुझाव दिए हैं.
- 09:41 AM • 12 Apr 2024
राहुल गांधी आज तमिलनाडु में जनता को करेंगे संवाद
ADVERTISEMENT