Lok Sabha Election News Live: पीएम मोदी ने कहा 'मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं, किसी को डरने की जरूरत नहीं है'

अभिषेक

15 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 15 2024 6:05 PM)

देश की सियासत की खबरों के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से

NewsTak
follow google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:54 PM • 15 Apr 2024

    अगर इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं होते तो कैसे पता लगता कि पैसे कहां से और कैसे आए: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में विपक्ष द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर दिया जवाब, बोले कि 'अगर इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं होते, तो किसके पास यह पता लगाने की शक्ति होती कि पैसा कहां से आया और कहां से आया. यह चला गया? यह इलेक्टोरल बॉन्ड की सफलता की कहानी है कि इलेक्टोरल बॉन्ड थे, इसलिए आपको पैसे का एक निशान मिल रहा है... मेरी चिंता यह है कि मैं कभी नहीं कहता कि निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है निर्णय लेना, हम सीखते हैं और सुधार करते हैं. इसमें भी सुधार करना बहुत संभव है, लेकिन आज हमने देश को पूरी तरह से काले धन की ओर धकेल दिया है.'

     

  • 06:17 PM • 15 Apr 2024

    मेरा लक्ष्य अपने अगले कार्यकाल में देश में विकास की गति और पैमाने को बढ़ाना है: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरा लक्ष्य अपने अगले कार्यकाल में देश में विकास की गति और पैमाने को बढ़ाना है.'

     

  • 06:15 PM • 15 Apr 2024

    कांग्रेस के आरोप पर कि '400 पार से संविधान रद्द हो जाएगा' पर पीएम मोदी

    कांग्रेस के आरोप पर कि '400 पार से संविधान रद्द हो जाएगा' पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जो व्यक्ति UN में जाकर दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा का गुणगान करता है, किस आधार पर उस व्यक्ति पर आप ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं? समस्या उनमें (विपक्ष) है वे देश को एक ही सांचे में ढालना चाहते हैं. हम विविधता की पूजा करते हैं. हम इसका जश्न मनाते हैं.'

     

  • 06:14 PM • 15 Apr 2024

    देश के 'उत्तर-दक्षिण विभाजन' पर पीएम मोदी

    तथाकथित 'उत्तर-दक्षिण विभाजन' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत को टुकड़ों में देखना भारत के प्रति नासमझी का परिणाम है. अगर आप हिंदुस्तान में देखें प्रभु राम के नाम से जुड़े हुए गांव सबसे ज्यादा कहां है? तो वह तमिलनाडु में है. अब आप इसको कैसे अलग कर सकते हैं. विविधता हमारी ताकत है, हमें इसका जश्न मनाना चाहिए.'

     

  • 06:13 PM • 15 Apr 2024

    5-6 दशक तक देश पर राज करने वाले कह रहे है 'एक झटके में गरीबी हटा दूंगा'

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'दुर्भाग्य से आज हमारे यहां शब्दों के प्रति कोई जिम्मेदारी ही नहीं है. मैंने एक नेता को कहते हुए सुना 'एक झटके में मैं गरीबी हटा दूंगा'. जिनको 5-6 दशक तक देश पर राज करने को मिला और वे आज कहते हैं कि मैं एक झटके में गरीबी हटा दूंगा. उन्हें सुनकर लोग सोचते हैं कि ये क्या बोल रहे हैं. हम 'प्राण जाए पर वचन न जाए' की महान परंपरा से निकले हैं नेताओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. आज हम जो कहते हैं उस पर लोगों को भरोसा है.'

     

  • 06:09 PM • 15 Apr 2024

    कांग्रेस की मानसिकता में विकृति है: पीएम मोदी

    डीएमके की हालिया 'सनातन विरोधी' टिप्पणी और उस पर जनता के आक्रोश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना उनकी क्या मजबूरी है? कांग्रेस की मानसिकता में ये कौन सी विकृति है.'

     

  • 06:08 PM • 15 Apr 2024

    मेरे फैसले देश के समग्र विकास के लिए हैं: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने ANI से कहा, 'मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं. वे देश के समग्र विकास के लिए हैं.'
     

     

  • 03:28 PM • 15 Apr 2024

    स्थानीय मुद्दे को ध्यान देना जरूरी: राहुल गांधी

    केरल के वायनाड में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'भारतीय लोगों को एक-दूसरे का अपमान करने, नफरत करने या लड़ने करने की कोई जरूरत नहीं है. देश तभी महान हो सकता है जब वह एकजुट हो और मिलकर काम करे. वायनाड में स्थानीय मुद्दे भी हैं. लोग यहां 2 या 3 बड़े कारणों से संघर्ष कर रहे हैं. मानव-पशु संघर्ष, मैं हाल ही में एक व्यक्ति के परिवार से मिला था जिसे हाथी ने मार डाला था.'

     

  • 03:27 PM • 15 Apr 2024

    जनता को जागरूक होने की जरूरत है: प्रियंका गांधी वाड्रा

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान के दौसा में एक जनसभा में कहा, 'यह पंडित नवल किशोर जी और राजेश पायलट जी की धरती है, जिन्होंने आजीवन आपकी सेवा की है. स्वतंत्रता संग्राम तभी हुआ, जब जनता को लगा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है, जिसके बाद यह देश आजाद हुआ. इसलिए इस बार भी आपको जागरूक होने की जरूरत है.'

     

  • 01:16 PM • 15 Apr 2024

    वायनाड में पीएम मोदी पर जमकर बरसें राहुल गांधी

     

  • 01:15 PM • 15 Apr 2024

    'भारत फूलों के गुलदस्ते की तरह है' जिसे नरेंद्र मोदी कर रहे बर्बाद: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा, 'भाजपा और प्रधानमंत्री कहते हैं, 'एक राष्ट्र, एक भाषा, एक नेता' यह हमारे देश की बुनियादी गलतफहमी है. भाषा कोई ऊपर से थोपी हुई चीज नहीं है. भाषा वह चीज है जो व्यक्ति के अंदर से, व्यक्ति के हृदय के अंदर से निकलती है. यह आपकी सभ्यता से आपकी कड़ी है. एक समान दृष्टिकोण आपके इतिहास, संस्कृति और धर्म पर लागू होता है. भारत फूलों के गुलदस्ते की तरह है, और हर फूल का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि हर फूल गुलदस्ते की सुंदरता को बढ़ावा देता है. 

     

  • 12:27 PM • 15 Apr 2024

    गरीबों को उनका पैसा वापस करूंगा: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'यहां CPM के मुख्यमंत्री तीन साल से लगातार झूठ बोल रहे हैं कि इस कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिलेगा। ये यह भी झूठ बोलते हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. ये आपका सेवक मोदी है जिसने इस केस की जांच करवाई. अब तक स्कैम करने वालों की करीब 90 करोड़ की संपत्ति भारत सरकार के ED ने अटैच कर ली है. मैं इस बारे में कानूनी सलाह ले रहा हूं कि कैसे जिनके पैसे डूब गए हैं, ऐसे गरीबों को उनका पैसा वापस करूं? भाजपा सरकार पहले भी देश में 17 हजार करोड़ रुपये ऐसे स्कैम पीड़ितों को वापस दिलवा चुकी है. इसलिए मैं कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को ये भरोसा दिलाता हूं कि उनका पैसा वापस दिलाने में भाजपा और मेरी सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.'

     

  • 12:25 PM • 15 Apr 2024

    'भाजपा के नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं': तेजस्वी यादव

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते लालू प्रसाद यादव अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. भाजपा के कई नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं. इसका मतलब उनकी सहमति है, अगर सहमति नहीं है तो इन सभी प्रत्याशियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे. देश की जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी.'

     

  • 10:55 AM • 15 Apr 2024

    'यह CBI की हिरासत नहीं है, यह भाजपा की हिरासत है': के. कविता

    दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामला: न्यायिक हिरासत पर BRS नेता के. कविता ने कहा, 'यह CBI की हिरासत नहीं है, यह भाजपा की हिरासत है. भाजपा बाहर जो बोल रही है, अंदर से CBI वही पूछ रही है, बार-बार 2 साल मांग रही है, इसमें कोई नई बात नहीं है.'

     

  • 10:52 AM • 15 Apr 2024

    23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगी के. कविता

    दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में BRS नेता के. कविता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

     

  • 10:50 AM • 15 Apr 2024

    अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे हम: कन्हैया कुमार

    उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, 'हमारा मुद्दा रोजी-रोटी, कपड़ा और मकान है.'

     

  • 10:40 AM • 15 Apr 2024

    जनता तय करेगी कि मनोज तिवारी ने कोई काम किया है या नहीं: कन्हैया कुमार

    उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने पर कन्हैया कुमार ने कहा, 'कोई ना कोई सामने तो होगा ही. व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं होता विचार और मुद्दा महत्वपूर्ण होता है. जनता तय करेगी कि मनोज तिवारी ने कोई काम किया है या नहीं. दिल्ली में भाजपा काम नहीं करती है. सिर्फ और सिर्फ INDIA ब्लॉक की पार्टियों को बिना वजह परेशान करती है.'

     

  • 10:39 AM • 15 Apr 2024

    पीएम मोदी के पास महंगाई और बेरोजगारी पर कोई जवाब नहीं हैं: रोहिणी आचार्य

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, 'बिहार में अब इनका हेलीकॉप्टर नाचेगा. भाजपा पास महंगाई और बेरोजगारी पर जनता को देने के लिए कोई जवाब नहीं है इसलिए वे सिर्फ लालू परिवार को घेर रहे हैं.'

     

  • 09:48 AM • 15 Apr 2024

    कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर से बनाया उम्मीदवार

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने जालंधर से सेवा करने का मौका मुझे दिया है. मुझे सेवक बनकर जालंधर की सेवा करनी है. आज मैंने श्री हरमंदिर साहिब आकर यही अरदास की है कि मैं लोगों की सेवा कर सकूं. मुझ से लोगों को जो उम्मीद हैं, उन्हें मैं पूरा कर सकूं.'

     

  • 09:46 AM • 15 Apr 2024

    तिहाड़ जेल में आज केजरीवाल से मिलेंगे भगवंत मान

    आज दोपहर 12 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ED ने उन्हें गिरफ्तार किया था जिसके बाद CM अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

     

follow google newsfollow whatsapp