छठे फेज में 8 राज्यों की 58 सीटों पर होगा मतदान, कन्हैया कुमार, मेनका गांधी, खट्टर सहित कई चेहरों की किस्मत दांव पर 

News Tak Desk

24 May 2024 (अपडेटेड: May 24 2024 11:24 AM)

इस फेज में सुल्तानपुर से मेनका गांधी, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ और धर्मेंद्र यादव, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार और नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज सहित कई बड़े चेहरों की साख दाव पर लगी हुई है.

NewsTak
follow google news

6th Phase Voting: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के पांच फेज कम्प्लीट हो चुके है. छठे और सातवें फेज के लिए मतदान होगा अभी बाकी है. छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान होना है. इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. छठे चरण में 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसमें हरियाणा और दिल्ली की सभी 10 और 7 सीटों पर वोटिंग होगी.  इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल और बिहार की 8-8 सीटों पर मतदान होगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब तक 427 सीटों पर वोट डाले जा चुके है.  

इस फेज में सुल्तानपुर से मेनका गांधी, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ और धर्मेंद्र यादव, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार, बांसुरी स्वराज, मनोहर लाल खट्टर सहित कई बड़े चेहरों की साख दाव पर लगी हुई है. आइए आपको बताते हैं छठे चरण में 57 सीटों पर होने वाली मतदान की पूरी डिटेल.   

8 राज्यों की इन 57 सीटों पर होगा मतदान  

उत्तर प्रदेश (14 सीटें): सुल्तानपुर, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, प्रतापगढ़ 

पश्चिम बंगाल (8 सीटें): तामलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, बिश्नुपुर 

बिहार (8 सीटें): वाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज 

हरियाण (10): अंबाला, कुरूक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुडगांव, फरीदाबाद 

दिल्ली (7): चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली 

झारखंड (4 सीटें): गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर

ओडिशा (6 सीटें): संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर 

जम्मू और कश्मीर (1 सीट): अनंतनाग-राजौरी 

छठे चरण में इन उम्मीदवारों पर होगी नजर- 

करनाल- मनोहर लाल खट्टर vs दिव्यांशु बुद्धिराजा vs देवेंद्र कादयान

सुल्तानपुर- मेनका गांधी vs राम भुआल निषाद

जौनपुर- कृपाशंकर सिंह vs बाबू सिंह कुशवाहा vs श्याम सिंह 

आजमगढ़- दिनेश लाल यादव निरहुआ vs धर्मेंद्र यादव 

अनंतनाग- राजौरी- महबूबा मुफ्ती vs मियां अल्ताफ अहमद 

नई दिल्ली- बांसुरी स्वराज vs सोमनाथ भारती 

उत्तर पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी vs कन्हैया कुमार 

पुरी- संबित पात्रा vs अरूप पटनायक 

रोहतक- दीपेंद्र हुड्डा vs अरविंद शर्मा vs रवींद्र सांगवान 

गुड़गांव- राज बब्बर vs राव इंद्रजीत सिंह vs राहुल फाजलपुरिया vs हाजी सोहराब 


इस स्टोरी को न्यूजतक के साथ इंटर्नशिप कर रहे IIMC के डिजिटल मीडिया के छात्र राहुल राज ने लिखा है.

    follow google newsfollow whatsapp