Pawan Singh: भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पवन सिंह द्वारा चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 16.75 करोड़ की संपत्ति है.
ADVERTISEMENT
पवन के पास है कितनी संपत्ति?
पवन सिंह के पास 11.70 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है और 5.04 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति की बात करें तो उसमें उनके पास पांच बैक खाते, तीन गाड़ियां, 1.39 करोड़ रुपए की एक बाइक और 31.09 लाख रुपए के आभूषण हैं. इसके अलावा उनके पास 60,000 हजार रुपए कैश हैं.
हलफनामे के अनुसार 2022-23 में उनकी आय 51.58 लाख रुपए थी. पवन सिंह के पास आरा और पटना में जमीन है. आरा में 4.16 करोड़ रुपए की दो कमर्शियल संपत्तियां, मुंबई-लखनऊ में 6.45 रुपए की पांच आवासीय संपत्तियां भी हैं.
बीजेपी से मिला था आसनसोल का टिकट
2024 लोकसभा चुनाव के लिए भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था. लेकिन स्टार ने निजी कारणों के चलते टिकट लौटा दिया था. इसके बाद उन्होंने बिहार के काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया और गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया. बीजेपी ने उनके चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
NDA के उपेंद्र कुशवाहा से होगी टक्कर
एनडीए ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को यहां से प्रत्याशी घोषित किया है. पवन सिंह के यहां से नामांकन दाखिल करने के बाद से यहां से मुकाबला दिलचस्प हो गया है और इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
उपेंद्र कुशवाहा ने भी यहां से नामांकन दाखिल कर दिया है. इस सीट पर CPIML लिबरेशन के राजाराम सिंह भी मैदान में हैं उन्होंने भी पर्चा दाखिल कर दिया है.
बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट पर वोटिंग सांतवे चरण यानी 1 जून को होगी.
ADVERTISEMENT