मनोज तिवारी की बेटी ने ज्वाइन किया बीजेपी, जानें रीति तिवारी के बारे में

News Tak Desk

• 06:57 PM • 06 May 2024

रीति तिवारी महज 22 साल की उम्र में ही कई मुकाम हासिल कर चुकी हैं. वह एक सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. उन्हें डांसिंग का भी शौक है. इसके अलावा रीति एक एनजीओ में भी काम करती हैं.

NewsTak
follow google news

Loksabha Election 2024: देश में चुनाव का माहैल चल रहा है. कई नेता इस चुनावी मौसम में राजनीतिक डुबकी लगा रहे है. इसी क्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी ने भी राजनीति में कदम रख दिया है. रीती तिवारी ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए रीती तिवारी ने कहा कि मैं समाज सेवा करना चाहती हूं, इसलिए राजनीति में आई हूं. वे सक्रिय राजनीति में 10 से 15 साल बाद आने का सोची थी लेकिन भगवान के योजना को कोई नहीं जानता. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जरूर मुझमें कुछ देखा होगा और मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगी कि मैं किसी को भी निराश न करूं. 

VIDEO | Here's what Rhiti Tiwari, daughter of BJP leader Manoj Tiwari, said after joining the BJP.

"(I'm) shocked... I was not aware about God's plan; I didn't think it would happen today or anytime soon. I thought this was in the cards for me after 10-15 years, but the… pic.twitter.com/T7mk7vURFp

— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2024

राजनीति में आने से पहले क्या करती थी रीति तिवारी  

रीति तिवारी महज 22 साल की उम्र में ही कई मुकाम हासिल कर चुकी हैं. वह एक सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. उन्हें डांसिंग का भी शौक है. इसके अलावा रीति एक एनजीओ में भी काम करती हैं. राजनीति में आने से पहले रीति एक फैशन और ज्वैलर्स कंपनी जूनी की फांउडर है. आपको बता दें कि रीति, मनोज तिवारी और उनकी पहली पत्नी रानी तिवारी की संतान हैं. रानी और मनोज तिवारी ने 2011 में तलाक ले लिया था. 2020 में मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी से शादी की थी. 

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं मनोज तिवारी 

मनोज तिवारी साल 2009 से राजनीति में सक्रिय है. 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामन करना पड़ा. हालांकि, साल 2014 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से लगातार दो बार सासंद बने. बीजेपी ने तीसरी बार फिर से मनोज तिवारी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से चुनाव मैदान में उतारा हैं. रीति तिवारी अपने पिता मनोज तिवारी के लिए चुनाव प्रचार भी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें वो मनोज तिवारी के लिए वोट मांगती हुई दिख रही हैं. 

कन्हैया कुमार दे रहे है कड़ी टक्कर 

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी के खिलाफ कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को खड़ा किया हैं. कन्हैया कुमार लगातार बीजेपी और मनोज तिवारी पर हमलावर हैं. कन्हैया कुमार के मैदान में उतरने के साथ ही इस सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गाया है. सात लोकसभा सीटों वाली दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

इस स्टोरी को न्यूजतक के साथ इंटर्नशिप कर रहे IIMC के डिजिटल मीडिया के छात्र राहुल राज ने लिखा है.

    follow google newsfollow whatsapp