राजस्थान के इस सर्वे में BJP कर रही क्लीन स्वीप पर घटता वोट शेयर बढ़ा देगा टेंशन! आंकड़े देखिए

शुभम गुप्ता

• 03:35 PM • 15 Apr 2024

सर्वे में बीजेपी को प्रदेश की 25 की 25 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है. सर्वे के बात करें तो बीजेपी को 55 प्रतिशत लोगों का वोट मिलेगा. इसके अलावा कांग्रेस पर 39 प्रतिशत लोगों ने भरोसा जताया है और अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिल सकता है.

NewsTak
follow google news

Rajasthan Opinion Poll: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और INDIA ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी ने आगामी चुनाव में जीत के लिए 370+ का दावा ठोक रखा है. एनडीए सरकार को रिपीट करने से रोकने के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA पूरा प्रयास कर रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर आए दिन अलग-अलग सर्वे सामने आ रहे हैं. इसी बीच एबीपी सी वोटर (ABP C Voter Survey) का सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में बीजेपी के लिए राहत भरी खबर है. इससे पहले लोक नीति के पोल ने जरूर सत्तारुढ़ पार्टी के चिंता बढ़ा दी थी. आइए जानते हैं क्या कहते हैं एबीपी सी वोटर के सर्वे.

बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप: सी वोटर

एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है. सर्वे में बीजेपी को प्रदेश की 25 की 25 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है. सर्वे के बात करें तो बीजेपी को 55 प्रतिशत लोगों का वोट मिलेगा. इसके अलावा कांग्रेस पर 39 प्रतिशत लोगों ने भरोसा जताया है और अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिल सकता है.

किसको मिलेंगी कितनी सीटें

बीजेपी-25

कांग्रेस-0

अन्य-0

लोक पोल के सर्वे के मुताबिक

राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर आए लोक पोल के लेटेस्ट ओपिनियन पोल के मुताबिक, प्रदेश में बीजेपी को भारी नुकसान होता दिख रहा है, वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस को फायदा मिलता नजर आ रहा है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी-NDA को 17 से 19 सीटें तो वहीं विपक्षी INDIA ब्लॉक को 6 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है. इन आंकड़ों में कांग्रेस पार्टी को 4-6 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. 

राजस्थान में 2019 के नतीजे

2019 के चुनाव की बात करें तो राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने अकेले दम पर 24 सीटें जीती थी और हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP ने एक सीट जीती थी. इस चुनाव में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल पाया था. एबीपी सी वोटर के ओपिनियन पोल के आंकड़ों को देखें तो हमें ये साफ नजर आता है कि, बीजेपी अकेले प्रदेश की सभी सीटों को अपने नाम करने जा रही है.

एबीपी सी वोटर के पिछले सर्वे के अनुसार

लगभग एक महीने पहले राजस्थान के लिए आए एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनयन पोल के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को सभी 25 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही थी, लेकिन इस बार के आंकड़ो के मुताबिक लगभग 9 प्रतिशत लोगों का बीजेपी पर से भरोसा कम हुआ है. पिछले पोल में बीजेपी को लोग 64 फीसदी वोट दे रहे थे . कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिल रहे थे और एक भी सीट पर जीत नहीं मिल रही थी और इस बार के पोल में भी आंकड़ा पहले जैसा ही है.

    follow google newsfollow whatsapp