महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिलने के बाद सीएम फेस को लेकर घमासान शुरू हो गया है. इसी बीच बीजेपी हाई कमांड ने शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजीत पवार) के नेताओं के अलावा देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली बुलाया है. अब जल्द ही सीएम फेस पर सस्पेंस खत्म होने वाला है.
ADVERTISEMENT
बीजपी आलाकमान ने पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे, पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली बुलाया है. कल यानी गुरुवार को बीजेपी हाई कमांड इनसे मुलाकात करेगा. ध्यान देने वाली बात है कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने और बीजेपी समर्थित महायुति की सरकार वापसी के बाद सीएम फेस पर तकरार बढ़ गई. रिजल्ट के दिन से ही बीजेपी और शिवसेना से सीएम फेस को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है. बीजेपी के नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग कर दी.
शिवसेना लीडर ने की मांग- शिंदे बनें सीएम
शिवसेना शिंदे गुट नेता संजय शिरसाट मुख्यमंत्री पद को लेकर साफ कर दिया कि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाना पार्टी को स्वीकार नहीं है. शिवसेना का साफ इशारा है कि एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाया जाए. शिवसेना शिंदे गुट गुट के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि महाराष्ट्र में चुनाव से पहले महायुति को बहुमत मिलने पर शिवसेना को सीएम पद ऑफर करने का वादा किया गया था.
पार्टी सूत्र का दावा है कि बैठकों में ये निर्णय लिया गया था कि बीजेपी अधिकतम सीटों पर लड़ेगी. यदि महायुति को बहुमत मिलता है तो भले ही शिवसेना के विधायक किसी से कम हों पर सीएम पद उन्हें ही मिलेगा.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने कुज 233 सीटें जीती थीं. जिसमें BJP ने 132 सीटें, शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं. बीजेपी के 149 उम्मीदवार, शिवसेना के 81 और एनसीपी ने 59 प्रत्याशी मैदान में थे.
यह भी पढ़ें:
चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे को CM बनाने का किया था वादा! शिवसेना शिंदे के नेता ने कर दिया बड़ा दावा
ADVERTISEMENT