Maharashtra: आज फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार, 32 मंत्री ले सकते हैं शपथ, गृह मंत्रालय किसे मिलेगा?  

NewsTak

• 09:36 AM • 15 Dec 2024

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज (15 दिसंबर) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है, यह विस्तार इसलिए खास है क्योंकि राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र कल (16 दिसंबर) से नागपुर में शुरू होने वाला है, जो महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी है.  

NewsTak
follow google news

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज (15 दिसंबर) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है, यह विस्तार इसलिए खास है क्योंकि राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र कल (16 दिसंबर) से नागपुर में शुरू होने वाला है, जो महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी है.  

32 मंत्री ले सकते हैं शपथ  

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में आज 30 से 32 नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. ये मंत्री नागपुर में आयोजित एक समारोह में शपथ लेंगे. 

43 मंत्रियों की अधिकतम सीमा  

महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं इस संदर्भ में, हाल ही में (13 दिसंबर) भाजपा के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार से मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार, भाजपा को 20-21 मंत्री पद, शिवसेना को 11-12, और एनसीपी को 9-10 मंत्री पद मिलने की संभावना है. 

गृह मंत्रालय पर खींचतान  

मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान गृह मंत्रालय को लेकर भी गहमागहमी है. शिवसेना ने गृह मंत्रालय की मांग की है, लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं दिख रही. राज्य सरकार बनने से पहले भी शिवसेना ने शिंदे के कद के अनुसार उन्हें अहम पद देने की बात कही थी. 

फडणवीस ने बनाई 22 मंत्रियों की सूची  

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 22 संभावित मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस सूची पर चर्चा की और राज्य में लागू की जाने वाली योजनाओं और प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श किया. 

महायुति की जीत और सत्ता का समीकरण  

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसमें भाजपा ने 132 सीटें जीतीं, शिवसेना को 57 सीटें मिलीं, जबकि अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है.

    follow google newsfollow whatsapp