महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिलने के बाद सीएम फेस के लिए घमासान के बीच दो बड़े डवलपमेंट हो गए हैं. एक तो बीजेपी आलाकमान ने पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को दिल्ली बुलाया है. अमित शाह कल यानी गुरुवार को इन नेताओं से मिलेंगे और सीएम फेस पर सस्पेंस खत्म हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
इससे पहले पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये साफ कर दिया कि उनकी तरफ से कोई अड़चन नहीं है. महायुति यानी एनडीए की ये बहुत बड़ी जीत है. एनडीए के नेता मोदी जी और अमित शाह हैं. वे जो भी तय करेंगे, जो भी निर्णय लेंगे वो मंजूर है.
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा- हमारे बीच में कोई अड़चन नहीं है. आप अपने मन में किसी भी बात को न लाएं . हम सभी एनडीए का हिस्सा हैं. मोदी जी जो भी निर्णय लेंगे वह मंजूर होगा. आज मैं बोलना चाहता हूं कि हमने बहुत काम किया है. लोगों ने जो मैनडेट दिया है उसके लिए जवाबदेही पहले से ज्यादा बढ़ गई है.
पीएम मोदी और अमित शाह से की बात- शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा- 'ऐसी चर्चा है कि कोई नाराज है, कोई घर पर बैठा है. हम नाराज-विराज होने वाले लोग नहीं हैं. हम लड़ने वाले लोग हैं. लड़कर काम करने वाले लोग हैं. मैंने कल आदरणीय प्रधानमंत्री से बात की. मैंने कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है.
मैंने अमित भाई जी को फोन किया. साफ किया कि मेरी तरफ से कोई अडंगा नहीं है. आप कोई भी निर्णय ले लो. निर्णय की तामील हो जाएगी. जो भी निर्णय लेगें. चाहे उनकी पार्टी का ही सीएम क्यों न हो...उसे शिवसेना का पूरी तरह से समर्थन होगा. यही बताने के लिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है मैंने. एकनाथ शिंदे ने आगे कहा- 'अभी तो असली उड़ान बाकी है. अभी तो नापी है सिर्फ मुठ्ठी भर जमीन, पूरा आमान बाकी है.'
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा- मोदी जी और अमित शाह ने बाला साहब ठाकरे जी का सपना पूरा किया. शिवसेना का सीएम बनाया. वो पहाड़ की तरह मेरे पीछे खड़े रहे. मैं खुद को कभी मुख्यमंत्री नहीं बल्कि कॉमन मैन समझता. इतिहास में पहली बार किसी को महाराष्ट्र में इतना बड़ा जनादेश मिला है. हमारे काम की वजह से महायुति को भारी जीत मिली है. मैं केवल कुछ घंटे ही सोता था और सुबह जल्दी उठकर काम करता था. मैंने हमेशा एक आम आदमी की तरह काम किया है, मुख्यमंत्री की तरह नहीं.
मैं लाडकी बहनों का लाडका भाई हूं- शिंदे
हमने जो भी काम किया है मन से किया है. मैं जो काम करूंगा महाराष्ट्र की जनता के लिए करूंगा. हमारे लाडके भाई अप्रेंटिसशिप में लग रहे हैं. लाडकी बहनें खुश हैं. कुछ लोगों ने तो छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर दिया है. लोगों को लगता है कि हमारे बीच का मुख्यमंत्री है. कहीं भी मेरा निवास स्थान हो या मंत्रालय हो लोग आकर मिलते हैं. इसलिए लोकप्रियता भी हमारी बढ़ी है. मैंने लोकप्रियता के लिए काम नहीं किया है बल्कि महाराष्ट्र की जनता के लिए काम किया है. लाडकी बहनों का मैं लाडका भाई हूं.
केंद्र सरकार का मिला सपोर्ट- शिंदे
केंद्र सरकार ने पूरा सपोर्ट किया. उन्होंने हमारे पूरी मांग मानी. हमारा काम कहीं भी अटका नहीं. कोई भी सवाल कहीं भी फंसा हुआ नहीं है. मैं बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आया हूं. मैं एक किसान का बेटा हूं. मेरी हमेशा से सोच थी कि जब मैं निर्णय लेने के लिए सबसे ऊंचे पद पर आसीन होऊंगा, तो आम लोगों के उत्थान के लिए काम करूंगा. चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ कोई व्यक्ति आम लोगों की पीड़ा को कैसे समझ सकता है.
पीएम मोदी और अमित शाह की वजह से इतना कर पाया हूं- शिंदे
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा- मैंने समाज के हर तबके को साधने की कोशिश की. लोग मेरी आलोचना करते थे कि आप हमेशा सबको सब कुछ क्यों देते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि मुख्यमंत्री का मतलब ही यही होता है. मैं प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें लोगों की सेवा करने का मौका दिया. उनके सहयोग की वजह से ही हम इतना काम कर पाया हूं. मैं अपने कार्यकाल में किए गए काम से वाकई संतुष्ट हूं.
देवेंद्र फडणवीस होंगे अगले CM-सूत्र
महाराष्ट्र में सूत्रों की मानें तो अब अगले सीएम देवेंद्र फडणवीस होंगे. सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय माना जा रहा है. बस ऐलान बाकी है.
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र: सीएम फेस पर घमासान के बीच फडणवीस, शिंदे और अजीत पवार को BJP आलाकमान ने बुलाया दिल्ली
ADVERTISEMENT