Maharashtra Exit Polls: महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. सभी 288 सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान देखने को मिला. चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 65.11% मतदान हुआ. अब 23 नवंबर को मतगणना होगी लेकिन उससे पहले कल शाम आए एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में किस गठबंधन की सरकार बनने की संभावना जताई, आइए देखते हैं.
ADVERTISEMENT
महाराष्ट्र को लेकर लगभग 11 एग्जिट सामने आए. जिनमें से अधिकतर एग्जिट पोल में इस बार महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनने की संभावना जताई. वहीं अन्य पोल्स में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने की जानकारी सामने आई.
5 एग्जिट पोल्स ने क्या बताया
न्यूज 18-मैट्रिज: इस एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 150 से 170 और महाविकास अघाड़ी को 110 से 130 सीटों मिलने का अनुमान लगाया है.
रिपब्लिक: इस एग्जिट में महायुति को 137 से 157 और महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 126-146 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है.
लोकपोल: लोकपोल के एग्जिट में में भी महायुति की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. लोकपोल सर्व के मुताबिक महायुति को 135 से 157 और महाविकास अघाड़ी को 123 से 140 सीटें जीतने का अनुमान जताया है.
पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति को इस बार 175 से 195 सीट आने की संभावना जताई है, वहीं महाविकास अघाड़ी को 85 से 112 सीटों आने की उम्मीद जताई है.
भास्कर रिपोर्टस पोल: भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार महायुति गठबंधन को 125 से 140 सीटें, वहीं MVA गठबंधन को 135 से 150 सीटें आने की संभावना जताई है. जबिक अन्य के खाते में 20 से 25 सीटें आने का अनुमान लगाया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में कांग्रेस-INDIA करेगी वापसी या बीजेपी मारेगी मैदान? सर्वों में चौंकाने वाले आकड़ें सामने आए
ओपिनयन पोल में दी थी ये जानकारी
महाराष्ट्र में चुनाव से पहले IANS-मैट्रिज के ओपिनयन पोल में महायुति को 145 से 165 सीटें और महाविकास अघाड़ी को 106 से 126 सीटें आने की संभावना जताई थी. इसके अलावा लोकपोल सर्वे के ओपिनयन पोल में महायुति को 115 से 128, वहीं महाविकास अघाड़ी को 151 से 162 सीटें जीतने का अनुमान जताया था.
यह भी पढ़ें: C Voter India Today के एग्जिट पोल ने झारखंड में BJP-कांग्रेस के उड़ाए होश, जानिए नतीजे
ADVERTISEMENT