Maharashtra: महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस जल्द खत्म होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकते हैं. इससे पहले, शिवसेना नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया था कि बीजेपी जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगी, शिवसेना उसका समर्थन करेगी. शिंदे ने यह भी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हर फैसला मंजूर है.
ADVERTISEMENT
शिंदे ने कल पीसी कर खुद को सीएम की दौड़ से बाहर कर लिया है, जिससे फडणवीस का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. हालांकि, अंतिम फैसला अब भी बीजेपी की बैठकों पर निर्भर है. बुधवार रात दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े के बीच इस मुद्दे पर अहम बैठक हुई, जो लगभग 40 मिनट तक चली.
मराठा समुदाय की नाराजगी पर मंथन
बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि अगर फडणवीस को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो मराठा समुदाय की नाराजगी को कैसे संभाला जाए. इस पर भी केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा की. आज शाम को अमित शाह के नेतृत्व में एक और बैठक दिल्ली में होगी, जिसमें शिंदे, फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा हो सकती है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को महाराष्ट्र का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
मुंबई और दिल्ली में बैठकों का दौर
दिल्ली में एनसीपी नेताओं प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने अमित शाह से मुलाकात की, जबकि मुंबई में एनसीपी नेता छगन भुजबल और गिरीश महाजन ने फडणवीस से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, महायुति सरकार के गठन का खाका तैयार किया जा रहा है. चर्चा है कि नई सरकार में बीजेपी को 20, शिवसेना को 11-12 और एनसीपी को 10 मंत्रिपद मिल सकते हैं. हालांकि, डिप्टी सीएम पद पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
शिंदे का बयान और राजनीतिक समीकरण
शिंदे ने स्पष्ट कर दिया कि वह बीजेपी नेतृत्व के फैसले का समर्थन करेंगे और किसी भी तरह की रुकावट पैदा नहीं करेंगे. हालांकि, शिवसेना के कई नेताओं ने उनकी मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की मांग की है, यह कहते हुए कि उनके नेतृत्व में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शिंदे के इस कदम से सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि नई सरकार का नेतृत्व देवेंद्र फडणवीस करेंगे.
ADVERTISEMENT