बिरेन सरकार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू करने की नहीं दी इजाजत

NewsTak

10 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 10 2024 9:24 AM)

Rahul Gandhi  Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 14 जनवरी से प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बड़ी खबर आई है.

बिरेन सरकार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू करने की नहीं दी इजाजत

बिरेन सरकार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू करने की नहीं दी इजाजत

follow google news

Rahul Gandhi  Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 14 जनवरी से प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बड़ी खबर आई है. मणिपुर सरकार ने इस यात्रा को इंफाल से शुरू करने की इजाजत नहीं दी है. कांग्रेस की तरफ से इंफाल में जिस ग्राउंड से यात्रा शुरू करने की अनुमति मांगी गई थी, राज्य की बीजेपी सरकार ने उससे इंकार कर दिया है. इसके पीछे मणिपुर में हालिया हिंसा और सुरक्षा के ताजा हालात को वजह बताया गया है.

मणिपुर की एन बिरेन सरकार ने 14 जनवरी को इंफाल पूर्वी जिले के हट्टा कांगजेइबुंग में राहुल गांधी की यात्रा शुरू करने के लिए ‘ग्राउंड अनुमति’ जारी करने से इनकार किया है. इस नए डेवलपमेंट पर कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन जयराम रमेश का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इस यात्रा को मणिपुर से ही शुरू करना चाहती है. अब इसके लिए यहीं राज्य में दूसरी लोकेशन तलाश की जाएगी.

मणिपुर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक के मेघचंद्र ने बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ सीएम एन बिरेन सिंह से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि सीएम ने उन्हें सूचित किया कि उनकी सरकार उन्हें ग्राउंड परमिशन नहीं दे सकती है. कांग्रेस नेताओं को सीएम की ओर से प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का हवाला दिया गया.

कांग्रेस अध्यक्ष मेघचंद्र ने सरकार के इस फैसले को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाने वाले हैं. यह यात्रा 14 राज्यों और 85 जिलों को कवर करने के बाद 20 मार्च को मुंबई में खत्म होनी है. लेकिन अब जबकि मणिपुर सरकार ने यात्रा की ग्राउंड इजाजत नहीं दी, तो मामला फंसता नजर आ रहा है.

रिपोर्ट: इंडिया टु़डे.

    follow google newsfollow whatsapp