मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी NCP! अजीत पवार ने पार्टी के लिए मांगा कैबिनेट पोर्टफोलियो

शुभम गुप्ता

• 06:46 PM • 09 Jun 2024

एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल को राज्यमंत्री पर दिए जाने की चर्चा थी. लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया क्योंकि वे पहले कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

NewsTak
follow google news

Maharashtra Politics: नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के साथ आज 68 नेता मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. आज पूरे दिन सबके जहन में ये सवाल रहा कि कौन-कौन मोदी कैबिनेट में शामिल होगा. हालांकि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की सूची सामने आ गई है. इस समारोह को लेकर देश के सियासी दलों तक में हलचल देखी जा रही है. रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति से अलग-अलग खबरें सामने आईं. कहा जाने लगा कि गठबंधन में सब ठीक नहीं है. हालांकि अब सब ठीक बताया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

अजीत पवार ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से किया इनकार

एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल को राज्यमंत्री पर दिए जाने की चर्चा थी. लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया क्योंकि वे पहले कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

प्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा?

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कल रात हमें बताया गया कि 'हमारी पार्टी को एक स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री मिलेगा. मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री था, इसलिए यह मेरे लिए डिमोशन होगा. हमने भाजपा नेतृत्व को सूचित कर दिया है और उन्होंने हमें पहले ही कहा है कि बस कुछ दिनों तक इंतजार करें, वे उपचारात्मक कदम उठाएंगे.'

बता दें कि प्रफुल्ल पटेल पहले केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

क्या बोले अजीत पवार?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने कहा कि 'प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना ठीक नहीं लगा. इसलिए हमने उनसे (बीजेपी) कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें एक कैबिनेट मंत्रालय चाहिए. हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं..'

उन्होंने आगे कहा, ''आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन अगले 2-3 महीनों में राज्यसभा में हमारे कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी. कहा कि हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए.”

 

    follow google newsfollow whatsapp