Brijbhushan Sharan Singh on Pappu Yadav: बिहार के बाहुबली और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों से जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया. पप्पू यादव ने इस धमकी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की. बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी इस मामले में टिप्पणी की है. हालांकि उन्होंने पप्पू यादव का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए सुरक्षा मांगने की ट्रेंड को एक ‘फैशन’ बताया है.
ADVERTISEMENT
'सुरक्षा मांगने का फैशन हो गया है'
बृजभूषण शरण सिंह ने पप्पू यादव पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया और कहा कि बिहार के एक बाहुबली सांसद हैं जो हर मुद्दे पर बोलते हैं और अब उन्होंने सुरक्षा मांगना भी शुरू कर दिया है. बृजभूषण सिंह ने टिप्पणी की, "आजकल किसी बड़े नाम या अंतरराष्ट्रीय अपराधी के खिलाफ बयान देकर सुरक्षा की मांग करना फैशन बन गया है." उनका मानना है कि केवल बयान देकर सुरक्षा की मांग करना गैरजरूरी है और इसे एक नियम बनाना चाहिए कि जो ऐसे बयान देते हैं उन्हें सुरक्षा नहीं दी जानी चाहिए.
धमकी के बाद पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर सरकार से अपील
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. पप्पू यादव का कहना है कि उन्होंने बिहार के डीजी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री से बातचीत की है, लेकिन उनकी सुरक्षा की स्थिति में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि अगर सरकार उनकी सुरक्षा को जरूरी नहीं समझती तो वो बिना सुरक्षा के जनता के बीच में रहना ही पसंद करेंगे.
बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के पीछे की कहानी
यह मामला तब सामने आया जब 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद लॉरेंस गैंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. 13 अक्टूबर को पप्पू यादव ने इस पर प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बिश्नोई को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून अनुमति दे, तो वह 24 घंटे में बिश्नोई जैसे अपराधियों का पूरा नेटवर्क खत्म कर देंगे. इस बयान के बाद यादव को बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिलने का दावा किया गया, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा की मांग की.
बृजभूषण सिंह की टिप्पणी पर बढ़ी चर्चा
पप्पू यादव की धमकी के बाद सुरक्षा मांगने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह की टिप्पणी ने और चर्चा बढ़ा दी है. बृजभूषण सिंह का कहना है कि बड़े नामों पर बयान देकर सुरक्षा मांगना एक नया ट्रेंड बन गया है, जो जरूरी नहीं है. पप्पू यादव पर तंज कसते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि तीन-चार क्विंटल वजन रखने वाले बाहुबली अब सुरक्षा मांग रहे हैं.
हालांकि केस में एक बड़ा अपडेट भी सामने आ चुका है. पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दिल्ली में गिरफ्तार आरोपी महेश पांडे ने अपनी साली के दुबई में इस्तेमाल किए जा रहे सिम कार्ड से धमकी देने की योजना बनाई थी. पुलिस पूछताछ के दौरान महेश ने कबूल किया कि उसने मीडिया में सुर्खियां पाने के उद्देश्य से यह धमकी दी थी. इसके लिए उसने अपनी साली के दुबई वाले सिम का इस्तेमाल कर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी.
एसपी ने यह भी साफ किया कि फिलहाल इस मामले का किसी तरह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सीधा संबंध नहीं दिख रहा है. हालांकि, आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की गहनता से जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT