बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भड़के बिहार के इस नेता ने लॉरेंस बिश्नोई को 'दो टके' कहकर दे दी खुली चुनौती

सुमित पांडेय

14 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 14 2024 1:12 PM)

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है. पप्पू यादव ने कहा है अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. 

बाबा सिद्दीकी की हत्या से भड़के पप्पू यादव ने दी लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती.

pappu_yadav

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती, बताया दो टके का अपराधी

point

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भड़क गए

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है. पप्पू यादव ने एक सख्त लहजे में कहा कि अगर उन्हें कानून अनुमति दे तो वे 24 घंटे के भीतर लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी और उसके पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे. उन्होंने बिश्नोई को "दो टके का अपराधी" करार देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर इस संबंध में पोस्ट की.

पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, "यह देश है या फौज? एक अपराधी जेल में बैठकर खुलेआम चुनौती दे रहा है, लोगों को मरवा रहा है और सभी लोग मूकदर्शक बने हुए हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि लॉरेंस बिश्नोई ने पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई, फिर करणी सेना के मुखिया की हत्या करवाई और अब उद्योगपति और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी.

पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देते हुए कहा, "अगर कानून मुझे इजाजत दे तो 24 घंटे में इस दो टके के अपराधी और उसके नेटवर्क को खत्म कर दूंगा." इससे पहले, उन्होंने एक पोस्ट में बाबा सिद्दीकी को "बिहार का बेटा" बताया और कहा कि महाराष्ट्र में हो रही इन घटनाओं ने राज्य को महाजंगलराज बना दिया है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने लिया सलमान का नाम तो एक्टर के परिवार ने की ये बड़ी अपील!

मूल रूप से बिहार के थे बाबा सिद्दीकी 

दरअसल, बाबा सिद्दीकी बिहार के ही मूल निवासी थे और बाद में मुंबई में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार) का दामन थामा था. पप्पू यादव ने कहा कि जब महाराष्ट्र की बीजेपी गठबंधन सरकार अपने रसूख़ वाले नेता की सुरक्षा नहीं कर पा रही है, तो आम लोगों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है हत्या की जिम्मेदारी 

बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. शनिवार रात को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि वे सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों को भी निशाना बनाएंगे. बाबा सिद्दीकी की बॉलीवड के कई बड़े सितारों से करीबी थी और वे अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए मशहूर थे.

    follow google newsfollow whatsapp