News Tak: चुनाव के सीजन शुरू होते ही राजस्थान के जोधपुर से 120 किलोमीटर दूर फलोदी गांव में हलचल बढ़ जाती है. फलोदी गांव में सट्टा बाजार लगता है जिसमे ये अनुमान लगाया जाता है कि चुनाव में कौन जीतेगा, कौन हारेगा. माना जाता है कि फलोदी का सट्टा कभी चूकता नहीं. जो अनुमान निकलता है वो सटीक निकलता है. फलोदी के देश के बड़े सट्टा बाजारों में माना जाता है. केवल चुनाव ही नहीं, क्रिकेट, आईपीएल, बारिश पर भी सट्टा लगता है. इसकी चर्चा ही इसलिए होती है कि भले सीटों में कुछ उन्नीस बीस हो जाए लेकिन पूरा अनुमान गलत नहीं होता.
ADVERTISEMENT
पांच राज्यों के चुनावों में फलोदी को चर्चा में लाए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी. सिंघवी ने सोशल मीडिया पर एक डेटा पोस्ट किया जिसमें फलोदी सट्टा बाजार के हवाले से चार राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा किया. ये भी लिखा कि फलौदी सट्टा बाजार आज तक कभी गलत साबित नहीं हुआ.
न्यूज तक ने अपने तरीके से फलोदी सट्टा बाजार को टटोला. फलोदी सट्टा बाजार में कहीं कांग्रेस, कहीं बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है. लेकिन स्थिति वैसी नहीं दिख रही जैसा कांग्रेस बता रही है. न्यूज तक ने फलोदी के सट्टा बाजार का मिजाज समझने के लिए एक सटोरिये से फोन पर बात की. बिना पहचान जाहिए किए उसने बताया कि-
राजस्थान में बीजेपी मार रही मैदान: सटोरिये
फलोदी सट्टा का अनुमान है राजस्थान में बीजेपी सरकार बन सकती है. बीजेपी को 119 से 122 सीटें मिल सकती है जबकि कांग्रेस को 66 से 68 सीटें मिल सकती है. माहौल बीजेपी के पक्ष में है और फलोदी का सट्टा बाजार ये मानकर चल रहा है कि सीएम वसुंधरा राजे होंगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो फलोदी में इस पर सट्टा लग रहा है कि वसुंधरा समर्थक के 50-60 विधायक टूटकर कांग्रेस के साथ भी जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश में आएगी कांग्रेस सरकार!
फलोदी के सटोरियों का अनुमान है कि मध्य प्रदेश में करीब 20 साल बाद कांग्रेस का सूखा खत्म हो सकता है. फलोदी के सटोरियों के मुताबिक मध्यप्रदेश में मुकाबला कांटे का हो सकता है लेकिन कांग्रेस की लीड होगी. कांग्रेस को 113 से 116 सीटें, वहीं बीजेपी को 108 से 111 सीटें मिल सकती है. हालांकि सट्टा बीजेपी की सरकार बनने पर भी लग रहा है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार दुहराने पर श्योर है सटोरिये
सिर्फ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पोजिशन को लेकर फलोदी क्लियर है, उनका मानना है कि कांग्रेस और बघेल की आराम से वापसी हो जाएगी. फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 52 से 54 सीटें जबकि बीजेपी को 33 से 35 सीटें मिलने की संभावना है.
पिछले चुनावों में लगाए है सटीक अनुमान
फलोदी के सटोरियों ने मई में कर्नाटक के लिए जो अनुमान लगाया था वो सही निकला. कांग्रेस की सरकार का अनुमान सही निकला. कांग्रेस को 135 सीटें मिली जबकि 137 सीटों का अनुमान था. बीजेपी को 55 सीटों का अनुमान था. मिली 66 सीटें. गुजरात में भी बीजेपी सरकार का अनुमान सही निकला. हिमाचल में कांटे की टक्कर का अनुमान भी कमोवेश ठीक रहा जिसमें आखिरकार बाजी कांग्रेस ने मारी.
ADVERTISEMENT