कैप्टन को बीजेपी से खींच लाएंगी प्रियंका, रिवर्स माइग्रेशन का चांस

NewsTak

• 10:49 AM • 26 Oct 2023

कांग्रेस को पार्टी लीड करने के लिए कोई कैप्टन चाहिए. कैप्टन को लीड करने के लिए कोई पार्टी चाहिए. नवजोत सिंह सिद्धू को भी नए सिरे से राजनीति जमानी है.

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह के फिर से कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर हैं.

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह के फिर से कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर हैं.

follow google news

न्यूज तकः पंजाब की राजनीति में कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस से बेआबरू होकर विदा हुए थे. हाल में चर्चा तेज है कि कैप्टन कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं. फिलहाल कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई ताकतवर पोजिशन नहीं दी है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका गांधी के जरिए कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस में वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं.

कैप्टन के बिना कांग्रेस अधूरी

आम आदमी पार्टी की तूफानी एंट्री से पंजाब की राजनीति 360 डिग्री घूम गई है. कांग्रेस को पार्टी लीड करने के लिए कोई कैप्टन चाहिए. कैप्टन को लीड करने के लिए कोई पार्टी चाहिए. नवजोत सिंह सिद्धू को भी नए सिरे से राजनीति जमानी है. अकाली दल से अलग होकर नई शुरूआत के लिए बीजेपी को भी किसी बड़े नेता की तलाश है. “आप” को छोड़कर सब कुछ न कुछ तलाश रहे हैं.

अमरिंदर के कांग्रेस में लौटने की अटकलें इसलिए तेज हैं क्योंकि बीजेपी में अमरिंदर की पोजिशन दमदार नहीं है. कैबिनेट मंत्री से लेकर राज्यपाल बनाने तक की बात चली थी लेकिन आज तक नंबर नहीं आया. फिलहाल अमरिंदर बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. पंजाब कांग्रेस से ही बीजेपी जाने वाले सुनील जाखड़ पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष बन गए हैं. अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग होकर लोक पंजाब पार्टी बनाई थी. हालांकि, कुछ समय बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे.

कप्तान के बिना कांग्रेस में क्राइसिस

2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस में लीडरशिप क्राइसिस है. अकाली दल, बीजेपी के साथ साथ आप भी एक चैलेंज है. कांग्रेस में नवजोत सिद्धू भी वैसे ही हैं, जैसे बीजेपी में कैप्टन अमरिंदर सिंह. हाईकमान ने सिदधू अमरिंदर और सिद्धू की लड़ाई में सिद्धू का पक्ष लिया था. हालांकि, कांग्रेस को सिद्धू से कुछ खास नहीं मिला. वहीं कैप्टन अमरिंदर का जीतने का इतिहास रहा है. प्रचंड मोदी लहर के बाद भी 2017 में उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनाई थी.

    follow google newsfollow whatsapp