लंदन से लौट आए राघव चड्ढा, AAP में चल रहे घमासान के बीच सीएम केजरीवाल से मिलें 

अभिषेक

• 02:05 PM • 18 May 2024

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि, राघव चड्ढा आंख संबंधी 'रेटिना डिटेचमेंट' बीमारी से जूझ रहे हैं और इसका इलाज कराने के लिए वह ब्रिटेन में हैं.

NewsTak
follow google news

Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी में चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच महीनों देश से बाहर रहने के बाद आज राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा दिखाई दिए हैं. ब्रिटेन में अपनी आंख की सर्जरी करा कर भारत लौटने के बाद आज वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. बता दें कि, AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा लंबे वक्त से अपनी आंखों की सर्जरी के सिलसिले में लंदन में थे. अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही चड्ढा की अनुपस्थिति पर उन्हें लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि आज वो आखिरकार वह वापस आ ही गए और आते ही वो दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. 

दिलचस्प बात ये है कि, राघव चड्ढा की वापसी उस वक्त हुई है, जब आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर सीएम हाउस में मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. आज दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. 

कहां गायब थे राघव चड्ढा

पिछले दिनों दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि, राघव चड्ढा आंख संबंधी 'रेटिना डिटेचमेंट' बीमारी से जूझ रहे हैं और इसका इलाज कराने के लिए वह ब्रिटेन में हैं. उन्होंने बताया था कि चड्ढा काफी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. यह बीमारी इतनी गंभीर थी कि उनकी आंखों की रोशनी तक जा सकती थी. इस कारण वह इन दिनों राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. हालांकि उन्होंने चड्ढा के जल्द ठीक होने और चुनावी अभियान में शामिल होने की बात कही थी.

अब जानिए राघव चड्ढा के बारे में 

राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख चेहरों में एक हैं. उन्होंने दिल्ली के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से एक साल तक स्नातक की पढ़ाई की, लेकिन फिर उनका मन चार्टर्ड अकाउंटेंसी में लग गया. इसके बाद वह कोर्स के लिए लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स गए.  राजनीति में आने से पहले, राघव कई बड़ी कंपनियों में सीए के तौर पर काम कर चुके हैं. अन्ना आंदोलन के बाद राघव, केजरीवाल की नवगठित AAP में शामिल हो गए और तब से वह पार्टी में कई बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. राघव राज्य स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुके हैं और 24 सितंबर 2023 को उन्होंने बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से शादी की थी.  

    follow google newsfollow whatsapp