राहुल गांधी के साथ एक ही मंच पर बैठे रेखा गुप्ता और पीयूष गोयल; दिल्ली की CM की राहुल से क्या हुई गुफ्तगू!

कुछ ऐसा ही दृश्य दिखा डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती के मौके पर. बाबा सहेब की जयंती समारोह में पक्ष और विपक्ष दोनों एक मंच पर पहुंचे. लोकतंत्र के इस खूबसूरत नजारे के बीच कांग्रेस और बीजेपी के कद्दावर नेता एक दूसरे से मिले. बातें कीं.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

14 Apr 2025 (अपडेटेड: 14 Apr 2025, 07:20 PM)

follow google news

सोशल मीडिया पर सियासत के एक दृश्य की खूब चर्चा है. संसद भवन में एक दूसरे के विपरीत बैठने और खिलाफ बोलने वाले नेता जब एक कार्यक्रम में आमने-सामने हुए. मिलना भी हुआ और कुशलक्षेम भी हुई. हालांकि मिलने-मिलाने की इस कड़ी में कहीं न कहीं दूरियां भी दिखीं. मंच पर वो नेता एक दूसरे से बातचीत में तल्लीन नजर आए जो बयानों में, सोशल मीडिया पर और लोकसभा में एक दूसरे की जमकर खिलाफत करते नजर आते हैं. 

Read more!

कुछ ऐसा ही दृश्य दिखा डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती के मौके पर. बाबा सहेब की जयंती समारोह में पक्ष और विपक्ष दोनों एक मंच पर पहुंचे. लोकतंत्र के इस खूबसूरत नजारे के बीच कांग्रेस और बीजेपी के कद्दावर नेता एक दूसरे से मिले. बातें कीं. एक दूसरे को सीट ऑफर करते हुए बड़ी तहजीब से उसका वेलकम भी किया. हाथ जोड़ एक दूसरे का अभिवादन करते, उनकी वरिष्ठता का ख्याल करते दिखे. वहीं कुछ दृश्य में ऐसा भी दिखा जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. 

खैर ये इत्तेफाक था या नजरअंदाजी के अंदाज वाला था ये कहना कठिन होगा. पर सोशल मीडिया पर इन दृश्यों की चर्चा के साथ अलग-वीडियो को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है. 

क्या है वीडियो में 

संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल पर आंबेडकर को श्रद्धांजली देने सत्ता दल, विपक्ष, सभी पार्टियों के नेता आए. वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता साथ-साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. रेखा गुप्ता राहुल गांधी से बात करती नजर आ रही हैं. लंबी बातचीत चलती है. रेखा गुप्ता लगातार राहुल गांधी से बात कर रही हैं, जिनके खिलाफ कभी वो ट्वीट करती नहीं थकती थीं. 

अर्जुन राम मेघवाल से मिले खड़गे और सोनिया गांधी 

अब एक और तस्वीर देखिए. इस तस्वीर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हंसते हुए अर्जुन राम मेघवाल से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की हुई एंट्री

अब पीछे की तरफ देखिए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की एंट्री होती है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू सोनिया गांधी से बात करते हुए नजर आते हैं. इस बीच फिर होती है दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की एंट्री. रेखा गुप्ता सोनिया गांधी का अभिवादन करती हैं. इसके बाद अर्जुन राम मेघवाल 83 साल के खड़गे को बेठने का इशारा करते हैं.

किरन रिजिजू भी सोनिया गांधी को सीट ऑफर करते हैं. रेखा गुप्ता वहीं साथ खड़ी दिखाई देती हैं. राहुल गांधी भी मां सोनिया गांधी को पहले बैठाते हैं. फिर दूसरी तरफ की सीट पर बैठते हैं जहां रेखा गुप्ता पहले से मौजूद होती हैं. दोनों की लंबी बातचीत चलती है. 

इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कई केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें: 

अहमदाबाद में राहुल गांधी ने BJP के गढ़ में भरी हुंकार तो शिवसेना के भी बदले सुर, BMC चुनावों से पहले दिया बड़ा इशारा
 

    follow google newsfollow whatsapp