राहुल गांधी को बताया नंबर वन आतंकी, फिर जीभ काटने की धमकी; भड़की कांग्रेस ने लिया ये एक्शन

सुमित पांडेय

• 01:53 PM • 18 Sep 2024

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को निशाना बनाए जाने से कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में एनडीए नेताओं की शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

NewsTak
follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

अजय माकन ने एनडीए नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस में की लिखित शिकायत

point

एनडीए के नेताओं ने एक के बाद भड़काऊ बयानों से राहुल गांधी को बनाया निशाना

point

अजय माकन ने एनडीए नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की

Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एनडीए नेताओं द्वारा लगातार निशाना बनाए जाने से भड़की कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये बयान लोकसभा में विपक्ष के नेता की सुरक्षा और सुरक्षा को खतरे में डालने के उद्देश्य से दिए गए हैं. देशभर में विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव को देखते हुए शांति भंग करने के उद्देश्य से ये बयान दिए जा रहे हैं. अब इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने एनडीए को निशाना बनाया है.

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन के एसएचओ को सौंपी शिकायत में भाजपा नेताओं तरविंदर सिंह मारवाह, रवनीत सिंह बिट्टू और रघुराज सिंह के साथ ही शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के हालिया बयानों का हवाला दिया है. माकन ने इन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

अजय माकन ने पुलिस में दिया FIR कराने को आवेदन 

शिकायत दर्ज करने के बाद मीडिया से बातचीत में माकन ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी और स्वर्गीय राजीव जी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. इसके बावजूद, ये लोग ऐसी धमकियां दे रहे हैं." उन्होंने कहा, भारत की राजनीति इससे निचले स्तर पर नहीं जा सकती.

माकन ने आरोप लगाया, "केवल एक भाजपा नेता नहीं, बल्कि कई नेताओं ने ऐसी बातें कही हैं, लेकिन भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. राहुल गांधी एससी, एसटी, ओबीसी, जनजातीय और अल्पसंख्यकों के हितों की बात करते हैं. इसलिए भाजपा के लोग उनकी बातों से नाराज हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं." माकन ने कहा, लेकिन ये कांग्रेस पार्टी है और हम डरने या झुकने वाले नहीं हैं.

शिवसेना विधायक ने क्या कहा?

शिकायत में माकन ने कहा, "11 सितंबर को मारवाह ने एक भाजपा कार्यक्रम में राहुल गांधी के खिलाफ खुलेआम हत्या की धमकी दी, जिसमें उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले समय में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ था.'"

शिकायत में शिवसेना विधायक गायकवाड़ के उस बयान का भी हवाला दिया गया, जिसमें उन्होंने नेता की जुबान काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. शिकायत में रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के उस बयान का भी उल्लेख किया गया है जिसमें उन्होंने विपक्ष के नेता को "देश का नंबर वन आतंकवादी" कहा था.

शिकायत में कहा गया, "बिट्टू ने जानबूझकर यह बयान दिया ताकि राहुल गांधी के खिलाफ सार्वजनिक घृणा और आक्रोश को उकसाया जा सके, जिसका उद्देश्य हिंसा और शांति भंग होना था. यह बयान टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ."

ये भी पढ़ें: J&K में आज हो रही पहले फेज की वोटिंग के बीच जानिए कांग्रेस-INDIA और बीजेपी का क्या है हाल?

यूपी सरकार के मंत्री ने कहा- नंबर वन आतंकी

शिकायत में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह के उस बयान का भी संदर्भ दिया गया जिसमें उन्होंने गांधी को "भारत का नंबर वन आतंकवादी" कहा था. कांग्रेस ने कहा कि ऐसे बयानों और धमकियों से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा/एनडीए गठबंधन के नेताओं द्वारा राहुल गांधी के प्रति व्यक्तिगत घृणा का प्रदर्शन किया गया है और इसका उद्देश्य जनता के बीच दंगे और शांति भंग करना है. माकन ने आग्रह किया कि तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और कार्रवाई की जाए.

शिंदे गुट के विधायक ने कहा- चीभ चटके देना चाहिए

बुलढाणा के शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम देने  के विवादित बयान के बाद, अब अमरावती भाजपा सांसद डॉ. अनिल बोंडे का इस संदर्भ में विस्फोटक बयान सामने आया है, जिससे राजनीतिक में फिर बबाल मच गया है. विधायक संजय गायकवाड की जीभ काटने की भाषा को गलत बताते हुए बोंडे ने कहा, "राहुल गांधी ने आरक्षण पर जो बयान दिया है, वह बहुत ही भयानक है. कोई विदेश में जाकर ऐसा बेतुका बयान देता है तो उसकी जीभ नहीं काटनी चाहिए, लेकिन उसके जीभ (जुबान) चटके जरूर दिए जाने चाहिए."

बोंडे ने आगे कहा, "चाहे राहुल गांधी हों, ज्ञानेश महाराव हों या श्याम मानव, जो भी बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, उसे कम से कम इसका एहसास कराया जाना चाहिए. इसलिए जीभ नहीं काटनी चाहिए, लेकिन चटके जरूर दिए जाने चाहिए."

ये भी पढ़ें: आज के मुख्य समाचार 18 सितंबर 2024 LIVE: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय माकन ने दर्ज करवाई FIR

ये वीडियो देखिए...

 

    follow google newsfollow whatsapp