Rahul Gandhi America Visit: राहुल गांधी ने अमेरिका के बेस्टन में चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए साफ कह दिया कि वो समझौता कर चुके हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए और कई बातें बताईं. उन्होंने आरोप लगाते हुए साफ कहा कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. वे बोस्टन पहुंचे और ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत की. उन्होंने बोस्टन में आयोजित एक मीटिंग में में भारतीय प्रवासियों को संबोधित भी किया.
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी ने कहा- 'ये बिल्कुल साफ है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है. ये भी स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है.' राहुल गांधी यहीं नहीं रुके. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को लेकर आगे कहा- मैंने यह कई बार कहा है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जितने युवा थे उससे ज्यादा ने मतदान कर दिया.'
वीडियोग्राफी के लिए आयोग ने मना कर दिया- राहुल
राहुल गांधी ने आगे कहा- हमने चुनाव आयोग के अधिकारियों से वोटिंग की वीडियोग्राफी की मांग की तो उन्होंने साफ मना कर दिया. न केवल मना किया बल्कि कानून भी बदल दिए. वोटिंग की वीडियोग्राफी की मांग नहीं कर सकते.
महज 2 घंटे में 65 लाख वोटर्स ने डाल दिए वोट
राहुल गांधी ने बताया कि चुनाव आयोग ने उन्हें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए. शाम 5:30 से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया. ऐसा होना असंभव है. एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं. अगर आप गणित करें तो इसका मतलब है कि रात 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
BJP हुई हमलावर
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. भाजपा नेता शाहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं. यही उनकी पहचान बन गई है. ये यही दिखाता है कि कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर आए हैं और वो भी विदेश के धरती पर.
यह भी पढ़ें:
बिहार में चुनाव से पहले गिरा सीएम नीतीश कुमार का ग्राफ? सी वोटर के इस सर्वे में लोगों को चौंकाया
ADVERTISEMENT