National News Live Updates: राहुल गांधी के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी संभाली खास जिम्मेदारी, बने फ्लोर लीडर

अभिषेक

27 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 27 2024 6:51 PM)

National News Live Updates: अखिलेश यादव बने लोकसभा में फ्लोर लीडर

NewsTak
follow google news

National News Live Updates: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.

देश की सियासत से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:47 PM • 27 Jun 2024

    राहुल गांधी के साथ ही अखिलेश यादव बने फ्लोर लीडर

    लोक सभा में INDIA ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की नियुक्ति हुई हो गई है. विपक्ष के 20 पार्टियों के फ्लोर लीडर्स बनाए गए है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ के सी वेणुगोपाल और गौरव गोगोई, समाजवादी पार्टी के फ्लोर लीडर अखिलेश यादव,  DMK के टी आर बालू, TMC के सुदीप बंदोपाध्याय, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के अरविंद सावंत, NCP शरद पवार की फ्लोर लीडर सुप्रिया सुले, जेके नेशनल कांफ्रेंस के  मियां अल्ताफ अहमद, CPM के के. राधाकृष्णन, आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह मीत हायर, सुरेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी के फ्लोर लीडर बनाए गए है. फ्लोर लीडर स्पीकर के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लेते हैं. इसके साथ ही फ्लोर लीडर्स लोक सभा में विपक्ष की साझा रणनीति तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. 

  • 02:03 PM • 27 Jun 2024

    तर्कहीन था भाषण, राष्ट्रपति को आज के मुद्दों पर बोलना चाहिए था: शशि थरूर

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, '49 साल बाद अभिभाषण में आपातकाल के बारे में बात करने का कोई तर्क नहीं था. उन्हें आज के मुद्दों पर बोलना चाहिए था. हमने NEET परीक्षा या बेरोजगारी के बारे में कुछ भी नहीं सुना. राष्ट्रपति मुर्मू या पीएम मोदी की ओर से मणिपुर शब्द नहीं आया. भारत-चीन सीमा जैसे मुद्दों को अभिभाषण में उठाया जाना चाहिए था.'

     

  • 01:58 PM • 27 Jun 2024

    राष्ट्रपति के भाषण में अल्पसंख्यक शब्द का जिक्र क्यों नहीं हुआ? आखिर इतनी नफरत क्यों?

    हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी अभी भी ये समझ रही है कि वो 2019 के नतीजों में है. इस पूरे राष्ट्रपति के भाषण में कहीं भी अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल नहीं हुआ. आखिर क्यों? इतनी नफरत क्यों है? देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार नौजवान हैं, उनके बारे में सिर्फ बातें हो रही हैं.'

  • 01:25 PM • 27 Jun 2024

    सरकारी भाषण में सब ठीक फिर जनता का है बुरा हाल क्यों?

    राष्ट्रपति के अभिभाषण पर समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'ये सरकार का भाषण था. जब सरकार ये दावा करती है कि दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था है और तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी तो किसान क्यों दुखी है? किसान क्यों संकट में है. जो कहानी बताई जा रही है क्या हमारा किसान भी उसी तरीके से खुशहाल हो गया है? अगर हम 5वें नंबर पर हैं तो हमारे युवा बेरोजगार क्यों हैं? अग्निवीर क्यों लागू करनी पड़ रही है? इतनी महंगाई क्यों हैं? कुछ लोगों के ग्रोथ से देश की ग्रोथ नहीं हो सकती है. कुछ लोगों की ग्रोथ से हमारा नंबर अच्छा हो सकता है लेकिन हमारे किसान गरीब के लिए सरकार के पास क्या है?'

  • 01:09 PM • 27 Jun 2024

    जगत प्रकाश नड्डा राज्यसभा के सदन के नेता बने

    उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद जगत प्रकाश नड्डा को सदन का नेता नियुक्त किए जाने की घोषणा की. 

     

  • 01:04 PM • 27 Jun 2024

    यह एक आपातकाल है जहां एजेंसियां दुरुपयोग किया जा रहा है: प्रियंका चतुर्वेदी

    शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'इस चुनाव में जनता ने दिखा दिया है कि तानाशाही नहीं चलेगी. आपको लोकतंत्र का पालन करना होगा. जनता ने बीजेपी को बड़ा संदेश दिया है.' दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के बयान पर उन्होंने कहा, 'जिस तरह से निर्वाचित सीएम होने और उनकी पार्टी के 2 राज्यों का नेतृत्व करने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया, उससे साफ है कि यह कोई जांच नहीं है, यह एक आपातकाल है जहां एजेंसियां दुरुपयोग किया जा रहा है.'

     

  • 12:56 PM • 27 Jun 2024

    आधिकारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा का नेता चुने जाने पर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं. 

     

  • 12:41 PM • 27 Jun 2024

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं

     

  • 12:32 PM • 27 Jun 2024

    पूरे देश में भारत के संविधान और लोकतंत्र को कुचला जा रहा है: AAP सांसद संजय सिंह

    AAP सांसद संजय सिंह और अन्य पार्टी नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की CBI द्वारा गिरफ्तारी और एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान संजय सिंह ने कहा, 'जब उनकी जमानत सुप्रीम कोर्ट से मंजूर होनी थी, जब सुप्रीम कोर्ट से उनकी रिहाई की पूरी संभावना थी, उस समय केजरीवाल जी को CBI ने गिरफ्तार कर लिया. मुझे लगता है कि ये तानाशाही का बहुत बड़ा उदाहरण है और प्रधानमंत्री को जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर बोलना चाहिए, इस पर रोक लगनी चाहिए और अरविंद केजरीवाल को रिहा किया जाना चाहिए. आज हम इसी मांग को लेकर यहां इकट्ठे हुए हैं, हम अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं और हम राष्ट्रपति जी का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन राष्ट्रपति जी का भाषण सरकार द्वारा लिखा गया भाषण होता है, उस सरकारी भाषण में वो लोकतंत्र की बड़ी-बड़ी बातें कहेंगी, सरकारी भाषण में वो संविधान की बड़ी-बड़ी बातें कहेंगी, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि पूरे देश में भारत के संविधान और लोकतंत्र को कुचला जा रहा है.'

  • 11:49 AM • 27 Jun 2024

    पेपर लीक के दोषियों के लिए सरकार करेगी कठोर उपाय

    राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश में हाल ही में हो रहे पेपर लीक की घटनाओं का भी जिक्र किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'पेपर लीक की घटनाओं की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पहले भी कई राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं. इस मामले पर दलीय राजनीति से ऊपर उठकर देश व्यापी कठोर उपाय करने की जरूरत है.'

    उन्होंने आगे कहा, 'मेरी सरकार ने CAA कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू कर दिया है. इससे बंटवारे से पीड़ित अनेक परिवारों के लिए सम्मान का जीवन जीना तय हुआ है. जिन परिवारों को CAA के तहत नागरिकता मिली है मैं उनके बेहतर भविष्य की कामना करती हूं.'

     

  • 11:45 AM • 27 Jun 2024

    आगामी बजट में दिखेंगे ऐतिहासिक कदम: राष्ट्रपति

    राष्ट्रपति ने कहा कि, इस सरकार में भारत की विकास गति को तेज किया जाएगा. ग्रोथ की निरंतरता हमारी गारंटी है और आने वाले बजट में ऐतिहासिक कदम दिखेंगे. किसानों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, 'किसानों को 20 हजार करोड़ ट्रांसफर किए गए. हम किसानों को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर करेंगे. '

  • 11:40 AM • 27 Jun 2024

    पीएम का आचरण राजाओं जैसा है: मनोज झा

    संसद में स्थापित सेनगोल पर राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा, 'पीएम का आचरण राजाओं जैसा है - आभूषण, पोशाक, मंगलसूत्र, मुजरा. संविधान की प्रतिकृति लगाना बेहतर है. यही देश चलाएगा.'

     

  • 11:24 AM • 27 Jun 2024

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संसद को कर रही ही संबोधित

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, 'मैं 18वीं लोक सभा के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. आप सभी यहां मतदाताओं का भरोसा जीतकर आए हैं. देश सेवा और जन सेवा का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है. देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी. लोगों ने इस सरकार पर तीसरी बार भरोसा जताया है. लोग जानते हैं कि सिर्फ यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. 18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है. इस लोकसभा का गठन अमृतकाल के शुरुआती वर्षों में हुआ था. यह लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 56वें ​​वर्ष की भी साक्षी बनेगी. आगामी सत्रों में यह सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावी दस्तावेज होगा. बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.'

     

  • 11:22 AM • 27 Jun 2024

    संसद भवन पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वह जल्द ही दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. 

     

  • 11:21 AM • 27 Jun 2024

    राष्ट्रपति का भाषण सरकार का भाषण होता है: अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'यह परंपरा है और यह हमेशा होता है. हम सब राष्ट्रपति का भाषण सुनते हैं. उन्होंने कहा वो दरअसल सरकार का भाषण होता है.'

     

  • 11:19 AM • 27 Jun 2024

    जो सरकार कहती है वही बात राष्ट्रपति के भाषण में आती है: खड़गे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'राष्ट्रपति का भाषण ऐसा होता है जो एक विजन दस्तावेज होता है लेकिन हमें अबतक ऐसा कोई विजन दस्तावेज नहीं दिखा. अब सिर्फ जो सरकार कहती है वही बात राष्ट्रपति के भाषण में आती है. इस बार देखेंगे कि कोई नई चीज आएगी या नहीं. 

  • 11:18 AM • 27 Jun 2024

    तानाशाही कर रही सरकार: संजय राउत

    शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, 'केजरीवाल जी को जिस प्रकार से फिर एक बार जमानत मिलने के बाद भी CBI ने गिरफ्तार किया ये आपातकाल से भी ऊपर तानाशाही हो गई और हम सब लोग संसद में इस बारे में सवाल पूछेंगे. AAP द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने पर उन्होंने कहा, 'मैं उनकी भूमिका का स्वागत करता हूं. जिस तरह से तानाशाही चल रही है उसकी जिम्मेदार राष्ट्रपति महोदया भी हैं. राष्ट्रपति जी को सरकार को रोकना चाहिए.'

     

  • 10:05 AM • 27 Jun 2024

    भारी बारिश के बीच निकला भारतीय सेना का D-5 मोटरसाइकिल अभियान

    सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भारी बारिश के बीच राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भारतीय सेना D-5 मोटरसाइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाई.

     

  • 09:56 AM • 27 Jun 2024

    आज हम राज्यसभा में प्रदर्शन करेंगे और हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी बहिष्कार करेंगे: AAP सांसद संदीप पाठक

     

  • 09:41 AM • 27 Jun 2024

    वे सिर्फ अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर रखना चाहते हैं: संदीप पाठक

    AAP नेता संदीप पाठक ने कहा, 'देश ने देखा कि कैसे निचली अदालत ने यह कहते हुए जमानत दे दी कि ED पक्षपाती है और मामला पर्याप्त मजबूत नहीं है. इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई और आदेश पर रोक लगा दी गई. मामला सुप्रीम कोर्ट में जाना था. उन्होंने सोचा कि इसकी संभावना है कि जमानत मिल जाएगी. उनका उद्देश्य मामले को सुलझाना और न्याय दिलाना नहीं है, वे सिर्फ अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर रखना चाहते हैं.'

     

follow google newsfollow whatsapp