National News Live Updates: गुजरात में इस बार बीजेपी को हरा देगा INDIA, लोकसभा में राहुल गांधी का बड़ा दावा

अभिषेक

01 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 1 2024 3:20 PM)

National News Live Updates: शुक्रवार को सदन में हंगामे के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन को सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था.

NewsTak
follow google news

National News Live Updates: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.

देश की सियासत से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:02 PM • 01 Jul 2024

    आपको किसी के सामने झुकने की जरूरत नहीं, सभी आपके सामने झुकेंगे: स्पीकर ओम बिरला से राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने का जिक्र करते हुए कहा कि, 'जब आप स्पीकर चुने गए थे, मैं भी आपको आसन तक लेकर गया था. राहुल गांधी ने कहा कि इस चेयर पर दो व्यक्ति बैठे हैं- एक लोकसभा के स्पीकर और दूसरे ओम बिरला. उन्होंने कहा कि, आप मुझसे हाथ मिलाते समय सीधे रहते हैं, मोदीजी से हाथ मिलाते समय झुकते हैं. अमित शाह ने इसे आसन का अपमान बताया. इसके बाद ओम बिरला ने कहा कि, हमारे संस्कार हैं कि बड़ों के सामने झुकना चाहिए और बराबर के लोगों से कैसे मिलना है. राहुल गांधी ने कहा कि आप सदन के कस्टोडियन हैं, आपसे बड़ा कोई नहीं है. आपको किसी के सामने नहीं झुकना चाहिए. मैं आपके सामने झुकूंगा, पूरा विपक्ष आपके सामने झुकेगा. लोकसभा में स्पीकर से बड़ा कोई नहीं होता, स्पीकर का बयान ही आखिरी होता है.

  • 03:57 PM • 01 Jul 2024

    'NEET परीक्षा अमीर लोगों के लिए बनाई गई है, मेधावी लोगों के लिए नहीं'

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'NEET के छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में वर्षों-वर्ष बिताते हैं. उनका परिवार उन्हें आर्थिक और भावनात्मक रूप से समर्थन करता है और सच्चाई यह है कि NEET के छात्र आज परीक्षा में विश्वास नहीं करते हैं क्योंकि वे आश्वस्त हैं कि परीक्षा अमीर लोगों के लिए बनाई गई है, मेधावी लोगों के लिए नहीं.  मैं कई NEET छात्रों से मिला हूं, उनमें से हर एक ने मुझे बताया कि परीक्षा अमीर लोगों के लिए कोटा बनाने और सिस्टम में उनके लिए जगह बनाने के लिए बनाई गई है. गरीब छात्रों की मदद करने के लिए नहीं बनाया गया.'

     

  • 03:53 PM • 01 Jul 2024

    हेमंत सोरेन और केजरीवाल जेल में हैं, ये डिस्टर्ब करता है: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने सरकार पर रोजगार को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकारी क्षेत्र का निजीकरण कर रहे हो. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस पार्टी नहीं, विपक्ष के नेता के तौर पर हर छोटी पार्टी को रिप्रेजेंट कर रहा हूं. जब हेमंत सोरेन और केजरीवाल जेल में हैं, ये मुझे डिस्टर्ब करता है. सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि, आपकी पार्टी में भय है. पार्टियों में लोकतंत्र होना चाहिए. यहां जो बोलना है, बोल देता है.

  • 03:32 PM • 01 Jul 2024

    'बीजेपी सरकार ने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दिया'

    अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'आपने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दिया. रोजगार तो आपने खत्म कर दिया. अब नया फैशन निकला है NEET. एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कॅमर्शियल स्कीम में तब्दील कर दिया. गरीब मेडिकल कॉलेज नहीं जा सकता. पूरा का पूरा एग्जाम अमीर बच्चों के लिए बनाया है. हजारों करोड़ रुपये बन रहे हैं और कॅमर्शियल पेपर आपने जो बना रखे हैं, सात साल में 70 पेपर लीक हुए हैं. प्रेसिडेंट एड्रेस में न पेपर लीक की बात होगी न अग्निवीर की बात होगी. हम एक दिन के डिस्कशन की मांग की, सरकार ने बोला - नहीं, नहीं हो सकता.'

  • 03:28 PM • 01 Jul 2024

    'MSP विथ लीगल गारंटी' सर, नॉट जस्ट MSP: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा कि, किसानों ने ये कहा की16 लाख करोड़ उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो सकता है तो हमारा भी थोड़ा सा कर दीजिए. किसान ने MSP मांगा. आपने कहा क्या. आपने कहा की आपको ये नहीं मिलेगी. इस पर सरकार की ओर से शिवराज सिंह चौहान ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ये गलत बयानी कर रहे हैं. MSP पर खरीद जारी है. उनकी सरकार थी तब बताएं कि MSP पर कितनी खरीद होती थी. ये सत्यापित करें कि MSP पर खरीद नहीं हो रही. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि, 'MSP विथ लीगल गारंटी' सर, नॉट जस्ट MSP.



       
  • 03:26 PM • 01 Jul 2024

    अंबानी-अडानी के फायदे के कानून थे 3 किसान कानून: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा, किसानों के लिए हमने जो भूमि अधिग्रहण बिल तैयार किया था सही मुआवजा दिलाने के लिए, उसे आपने रद्द कर दिया. सत्ता पक्ष की ओर से ऑथेंटिकेट करने की मांग पर राहुल ने कहा कि कर देंगे ऑथेंटिकेट. उन्होंने कहा कि किसानों को डराने के लिए तीन नए कानून लाए. प्रधानमंत्री जी ने कहा आपके फायदे के कानून हैं. सच्चाई थी कि ये अंबानी-अडानी के फायदे के कानून थे. किसान सड़क पर आ गए. आप किसानों से बात तक नहीं करते. आप गले नहीं लगते, आप उन्हें आतंकी कहते हो. आप कहते हो ये सब आतंकी हैं. इस पर अमित शाह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वे इसे ऑथेंटिकेट करें. आप नियमों के परे जाकर उन्हें रियायत दे रहे हो, ऐसे नहीं चल सकता. राहुल गांधी ने कहा कि, हमने किसानों के लिए सदन में मौन की बात की, आपने वो भी नहीं किया.

  • 03:25 PM • 01 Jul 2024

    गुजरात में इस बार INDIA आपको हरा देगा: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि, 'इनकम टैक्स, ED सब स्मॉल बिजनेस ऑनर्स के पीछे पड़े रहते हैं जिससे अरबपतियों का रास्ता साफ हो. मैं गुजरात गया था, टेक्सटाइल इंडस्ट्री वालों ने बताया कि अरबपतियों का रास्ता साफ करने के लिए GST लाया गया. इस पर किसी ने कहा कि गुजरात भी जाते हैं क्या: फिर राहुल गांधी ने कहा की जाता रहता हूं. इन्हीं सब के बीच राहुल गांधी एक बड़ा दावा कर दिया कि, आप लिख के रख लीजिए इस बार गुजरात में आपको हराएंगे. 

     

  • 03:06 PM • 01 Jul 2024

    हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय खत्म करने की बात की है: राहुल गांधी

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है. अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू धर्म, इस्लाम में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है. सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्म के साथ हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय खत्म करने की बात की है लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू हैं ही नहीं.'

     

  • 02:57 PM • 01 Jul 2024

    हिन्दू हिंसा की बात नहीं करता है: राहुल गांधी

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और डर खत्म करने की बात की है लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं. राहुल गांधी ने कहा आप हिंदू हैं ही नहीं.'

     

  • 02:54 PM • 01 Jul 2024

    राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार को घेरा

     

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'भारत के विचार संविधान और संविधान पर हमले का विरोध करने वाले लोगों पर एक व्यवस्थित और पूर्ण पैमाने पर हमला किया गया है. हममें से कई लोगों पर व्यक्तिगत हमले किए गए. कुछ नेता अभी भी जेल में हैं. जिस किसी ने भी सत्ता और धन के केंद्रीकरण, गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर आक्रामकता के विचार का विरोध किया, उसे कुचल दिया गया. भारत सरकार के आदेश से, भारत के प्रधानमंत्री के आदेश से मुझ पर हमला किया गया. इसका सबसे सुखद हिस्सा ED द्वारा 55 घंटे की पूछताछ थी.'

     

  • 01:36 PM • 01 Jul 2024

    'स्वदेशी' हो रही है आपराधिक न्याय प्रणाली: गृह मंत्री अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'आजादी के करीब 77 साल बाद हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से 'स्वदेशी' हो रही है. यह भारतीय लोकाचार पर कार्य करेगा. 75 साल बाद इन कानूनों पर विचार किया गया और आज से जब ये कानून लागू हुए हैं तो अंग्रेज के कानून निरस्त होकर और भारतीय संसद में बने कानूनों को व्यवहार में लाया जा रहा है. 'दंड' की जगह अब 'न्याय' होगा. देरी के बजाय स्पीडी ट्रायल और त्वरित न्याय मिलेगा. पहले केवल पुलिस के अधिकारों की रक्षा की जाती थी, लेकिन अब, पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं के अधिकारों की भी रक्षा की जाएगी. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि ये तीनों कानून के लागू होने के बाद सबसे आधुनिक न्याय प्रणाली का सृजन करेगी.'

  • 01:26 PM • 01 Jul 2024

    लोकतंत्र में अहंकारी नारों की कोई जगह नहीं है: खड़गे

    कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा, 'विपक्ष को सदन में अपनी बाते रखने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि BJP की सोच थी कि संसद में कोई विपक्ष न हो. अगर इनकी सोच ऐसी न होती तो 17वीं लोकसभा में पहली बार डिप्टी स्पीकर का पद खाली न होता. इसी सदन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि, एक अकेला सब पर भारी. इसलिए मैं आज पूछना चाहता हूं- आज एक अकेले पर कितने लोग भारी हैं? चुनावी नतीजे ने दिखा दिया है कि देश का संविधान और जनता सब पर भारी है. लोकतंत्र में अहंकारी नारों की कोई जगह नहीं है.'

     

  • 01:16 PM • 01 Jul 2024

    विपक्ष को अपनी भूमिका को गंभीरता से समझना होगा: चिराग पासवान

    3 नए आपराधिक कानूनों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'इन्हें अंग्रेजों के जमाने का कानून चलेगा लेकिन अपने देश में बने हुए कानून जो कि पूरी चर्चा के साथ बनाया गया है. इसमें कई प्रावधान जुड़े गए हैं. अब तक 19वीं सदी का कानून चल रहा था इनके लिए वो ठीक है? लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन उनको अपनी भूमिका की गंभीरता को समझना होगा. 'क्योंकि सरकार हर विषय लाला रही है इसलिए वो इसका विरोध कर रहे हैं ये सोच पूरी तरह से गलत है.'

  • 12:59 PM • 01 Jul 2024

    जबरदस्ती लागू किए गए हैं ये तीनों कानून: रेणुका चौधरी

    3 नए आपराधिक कानून पर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, 'ये जो तीन कानून जबरदस्ती लागू किए गए हैं इस पर सोच-विचार और बहस जो होनी चाहिए थी वो हुआ ही नहीं है. अफसोस इस बात का है. सत्ता पक्ष कानून लाकर हम पर थोप देते हैं और कहते हैं कि आपको इससे फायदा होगा. ये सोचने की बात है.

  • 12:40 PM • 01 Jul 2024

    AAP सांसद ने अवधेश प्रसाद को डिप्टी स्पीकर बनाए जाने की मांग का समर्थन किया 

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'प्रभु श्री राम की नगरी से दलित समाज के एक नेता जो विधायक और मंत्री रह चुके हैं और अब वहां की जनता ने उन्हें जताकर सांसद बनाया है. बीजेपी के लोगों को उन्हें डिप्टी स्पीकर कम से कम तो बनाना ही चाहिए. लेकिन बीजेपी वाले और संघ के लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते कि एक दलित का बेटा, मोदी जी से बड़ी कुर्सी पर उनके सामने बैठ जाए. TMC की मांग जायज है लेकिन देखना होगा कि बीजेपी वाले इसको कितना मानेंगे?

  • 12:29 PM • 01 Jul 2024

    इन्होंने कुछ नाम बदले हैं बाकी कानून में क्या बदलाव किया गया है ये देखना होगा: अफज़ल अंसारी

    3 नए आपराधिक कानूनों पर समाजवादी पार्टी सांसद अफज़ल अंसारी ने कहा, 'इन्होंने कुछ नाम बदले हैं बाकी कानून में क्या बदलाव किया गया है, उस पर अध्ययन करने की जरूरत है. हर कानून अच्छा होता है लेकिन उसका दुरुपयोग जो किया जाता है वो बहुत बुरा होता है. इस सरकार में कानून का लगातार दुरुपयोग किया जाता रहा है. आगे नए कानून का दुरुपयोग किया जाएगा या नहीं, यह देखने की बात होगी.'

  • 12:11 PM • 01 Jul 2024

    राहुल गांधी ने दी अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं

    राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अखिलेश यादव भाई! आप स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें और PDA की आवाज बुलंद करते रहें. 

     

  • 12:04 PM • 01 Jul 2024

    कानूनों पर फिर से विचार होने चाहिए: राजीव शुक्ला

    3 नए आपराधिक कानूनों पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, 'विपक्ष की मांग है कि उसमें कई खंड ऐसे हैं जिन पर पुनर्विचार होना चाहिए लेकिन सरकार मान नहीं रही है और उसे लागू कर रही है.'

     

  • 11:32 AM • 01 Jul 2024

    यह कानून बहुत गलत तरीके से संसद में पास किए गए हैं: डिंपल यादव

    3 नए आपराधिक कानूनों पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'यह कानून बहुत गलत तरीके से संसद में पास किए गए हैं. इन कानूनों पर कोई चर्चा नहीं है. अगर कोई विदेशों में भी अपने अधिकारों को लेकर विरोध करता है तो उन पर भी ये कानून लागू होंगे. कहीं न कहीं यह कानून पूरे देशवासियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है.'

     

  • 11:17 AM • 01 Jul 2024

    टी-20 विश्व कप जीतने पर पूरी टीम को संसद में दी गई बधाई

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सदन ने टी-20 विश्व कप 2024 जीतने पर क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम इंडिया को बधाई दी. 

     

follow google newsfollow whatsapp