MP Politics: राहुल गांधी ने सिंधिया का हाथ पकड़ा और चल दिए, देखते रह गए मल्लिकार्जुन खरगे, तस्वीरें वायरल

सुमित पांडेय

27 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 27 2024 1:50 PM)

Rahul Gandhi Holds Scindia Hand: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की संसद भवन में मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस मुलाकात के गवाह बने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य कांग्रेसी नेता जो इस दृश्य को देखकर चौंक गए. राहुल और सिंधिया की यह तस्वीर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

संसद में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात हुई (फोटो- पीटीआई)

संसद में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात हुई (फोटो- पीटीआई)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ दिखाई दिए, खरगे भी साथ दिखाई दिए

point

संसद भवन में आयोजित संविधान दिवस पर हुई मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुए

point

सोशल मीडिया में वायरल फोटो पर लग रही हैं अटकलें, संविधान दिवस पर आमना-सामना

मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाली एक घटना ने फिर से सभी का ध्यान खींचा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की संसद भवन में मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस मुलाकात के गवाह बने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य कांग्रेसी नेता जो इस दृश्य को देखकर चौंक गए. राहुल और सिंधिया की यह तस्वीर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मंगलवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत तमाम प्रमुख नेता मौजूद थे. 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' अभियान के तहत इस आयोजन में सभी सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य थी. 

इसी कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया. राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया, जो कभी करीबी दोस्त हुआ करते थे, अचानक आमने-सामने आ गए. दोनों नेताओं ने न केवल एक-दूसरे से हाथ मिलाया, बल्कि कुछ देर बातचीत भी की.

वायरल तस्वीर और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस मुलाकात की तस्वीरें तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीर में दोनों नेता मुस्कुराते हुए बातचीत कर रहे थे, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नजदीक खड़े यह दृश्य देख रहे थे. इस पर कई लोगों ने चुटकी ली, तो कुछ ने इसे राजनीतिक घटनाक्रम से जोड़कर देखा.

हालांकि, इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का कोई खुलासा नहीं हुआ है. इसके बावजूद तस्वीर ने सियासी गलियारों में नई अटकलों को जन्म दे दिया है.

Mukesh Malhotra: कौन हैं मुकेश मल्होत्रा? जिसने मंत्री जी के सपनों पर फेर दिया पानी, सरपंच बना विधायक!

दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर

राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की दोस्ती कभी कांग्रेस पार्टी की ताकत मानी जाती थी. दोनों नेता युवा और ऊर्जावान थे, जो पार्टी में बड़े बदलाव लाने का माद्दा रखते थे. लेकिन 2020 में मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ. सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया.

इस घटनाक्रम के चलते मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई और बीजेपी सत्ता में आ गई. इसके बाद से राहुल गांधी और सिंधिया के बीच तल्खी बढ़ गई. दोनों नेताओं ने सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे पर तीखे हमले किए.

देखिए ये खास वीडियो...

चार साल बाद फिर आमने-सामने

चार साल बाद यह पहली बार है जब दोनों नेता इतने करीब आए हैं. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में कई सवाल उठ रहे हैं. क्या यह सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात थी या इसके पीछे कोई राजनीतिक संदेश छिपा है?

ये भी पढ़ें: प्रणीति शिंदे के साथ हो गया बड़ा खेल, मतदान से एक दिन पहले उठाया था बड़ा कदम

राजनीतिक अटकलें और संभावनाएं

इस तस्वीर ने मध्य प्रदेश की राजनीति में नई संभावनाओं को जन्म दिया है. कुछ राजनीतिक विशेषज्ञ इसे राहुल गांधी की ओर से एक सुलह का प्रयास मान रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं. हालांकि, राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ने इस मुलाकात पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होती इस तस्वीर ने जरूर कांग्रेस और बीजेपी दोनों के समर्थकों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है.

क्या कांग्रेस में वापसी संभव?

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी में एंट्री और मोदी कैबिनेट में मंत्री पद हासिल करने के बाद, उनकी कांग्रेस में वापसी की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं. लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. क्या यह मुलाकात पुराने रिश्तों को फिर से जोड़ने की शुरुआत हो सकती है, या यह सिर्फ एक संयोग था?

इस सवाल का जवाब आने वाले समय में साफ हो सकता है. लेकिन फिलहाल राहुल और सिंधिया की यह तस्वीर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp