दो अग्निवीरों की मौत पर भड़के राहुल गांधी, पूछा- जवानों की शहादत पर भेदभाव क्यों? बताया अन्याय

सुमित पांडेय

13 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 13 2024 7:14 PM)

Rahul Gandhi on Agniveer Death: नासिक में दो अग्निवीरों की मौत के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सैनिकों की शहादत पर भेदभाव को लेकर सवाल पूछा है. उन्होंने 'अग्निवीर' योजना की असमानताओं को "अन्याय" करार दिया और समान पेंशन और लाभ की मांग की.

NewsTak
follow google news

Rahul Gandhi on Agniveer Death: नासिक में दो अग्निवीरों की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सैनिकों की शहादत पर भेदभाव को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ‘अग्निवीर’ योजना को असमानताओं से भरी बताते हुए इसे अन्यायपूर्ण करार दिया और सभी सैनिकों के लिए समान पेंशन और लाभ की मांग की. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि एक सैनिक का जीवन दूसरे से अधिक मूल्यवान क्यों माना जा रहा है.

राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को सेना और हमारे बहादुर जवानों के प्रति अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे सैनिकों की शहादत का अपमान हो रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस योजना से सैनिकों के साथ भेदभाव हो रहा है और सरकार को यह साफ करना चाहिए कि एक सैनिक का जीवन दूसरे से अधिक महत्वपूर्ण क्यों माना जा रहा है.

इस घटना के बाद राहुल गांधी ने देशवासियों से 'जय जवान' आंदोलन में शामिल होने की अपील की ताकि इस योजना को खत्म किया जा सके और हमारे युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने कहा कि नासिक की यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा और समानता के मुद्दे पर देश को एक गंभीर चेतावनी दे रही है.

फील्ड फायरिंग अभ्यास के दौरान हो गई मौत

महाराष्ट्र के नासिक जिले में फील्ड फायरिंग अभ्यास के दौरान अग्निवीर विश्वराज सिंह गोहिल और सैफत शीत की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद देशभर में गहरा शोक फैल गया. विश्वराज सिंह का पार्थिव शरीर गुजरात के राजकोट जिले में उनके पैतृक गांव अंछवड़ पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.

इस दुखद घटना ने स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर गहन शोक और आक्रोश पैदा किया है. राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कड़े सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि जब दोनों सैनिकों ने समान बलिदान दिया है, तो उनके प्रति भेदभाव क्यों किया जा रहा है?

क्या हरियाणा की इन 20 सीटों पर पलट जाएगा खेल? चुनाव आयोग के पास ये जानकारी लेकर पहुंची कांग्रेस

शहीद सैनिकों के परिवारों के समान पेंशन और सुविधाएं दें: राहुल

राहुल गांधी ने सरकार से मांग की कि अग्निवीर गोहिल और सैफत के परिवारों को अन्य शहीद सैनिकों के परिवारों के समान पेंशन और सरकारी सुविधाएं दी जानी चाहिए. उन्होंने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह घटना इस योजना की निष्पक्षता और प्रभावशीलता पर प्रश्नचिह्न लगा रही है, और सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.

कांग्रेस नेता का कहना है कि अग्निवीर योजना हमारे बहादुर जवानों के प्रति अन्याय है, और इसे जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस योजना को खत्म कर देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए.

    follow google newsfollow whatsapp