Rahul Gandhi Viral Photo: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की हालिया मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इस मुलाकात के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें खास बात यह है कि बैकग्राउंड में टीवी स्क्रीन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खबर चल रही है. इस फोटो के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
बैठक की फोटो वायरल
मुलाकात के दौरान ली गई एक तस्वीर में जेपी नड्डा और चिराग पासवान बातचीत करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर की खास बात यह है कि बैकग्राउंड में टीवी स्क्रीन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक खबर चल रही है. इस तस्वीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा होने लगी. लोग इसे संयोग मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे बीजेपी की रणनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, बीजेपी की ओर से इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन तस्वीर ने राजनीतिक गलियारों में खासी हलचल पैदा कर दी है.
सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया
चिराग पासवान ने जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की अपनी तस्वीर अपने अकाउंट से शेयर की, जिसके बाद उनकी ये फोटो जमकर वायरल होने लगी. कुछ एक्स यूजर्स इस फोटो को एडिटेड बता रहे हैं तो कोई ये लिखा रहा है कि 'आज सब राहुल गांधी को देख और सुन रहे हैं.' कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने वायरल फोटो को शेयर करते हुए भी ये ही लिखा कि आज पूरा देश राहुल गांधी को देख और सुन रहा है.
मुलाकात के राजनीतिक मायने
जेपी नड्डा और चिराग पासवान की मुलाकात को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बिहार में चिराग पासवान की पार्टी का एक खास वोट बैंक है, और उनकी पार्टी की भूमिका एनडीए गठबंधन के लिए अहम मानी जा रही है। इस मुलाकात से यह संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी और चिराग पासवान के बीच संबंधों में और मजबूती आएगी, जिससे आगामी चुनावों में दोनों पार्टियां एकसाथ मैदान में उतर सकती हैं.
ADVERTISEMENT