राहुल गांधी का बड़ा दावा चुनाव में मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे मोदी जी, फिर भी 180 से ऊपर नहीं जाएगी BJP

अभिषेक

31 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 31 2024 3:14 PM)

राहुल गांधी ने कहा EVM में छेड़छाड़ और मैच फिक्सिंग के बिना 180 सीटें भी नहीं पा पाएगी बीजेपी.

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

follow google news

INDIA Allinace Mega Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज विपक्षी गठबंधन INDIA की एक मेगा रैली हो रही है. इस रैली का नाम  ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ दिया गया है. यह रैली देश में लोकतंत्र के शासन को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है जिसमें विपक्षी दल सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन कर रहे है. रैली के उद्देश्य पर कांग्रेस का कहना है कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है. इस महारैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद है. इसी रैली में राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है राहुल गांधी का दावा जिसकी हो रही है चर्चा. 

'180 सीटों मे सिमट जाएगी बीजेपी': राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में चल रहे आईपीएल मैचो का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मैच फिक्सिंग कर मैच जीतने का हवाला देते हुए कहा कि, किस तरह से मैच फिक्सिंग करके मैच जीता जाता है. वैसे ही हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है जिसमें अंपायर मोदी जी ने चुना है. यही नहीं उन्होंने हमारे दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करके जेल में भी डाल दिया है. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव पर कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी का 400 सीट जीतने का नारा बिना EVM और मैच फिक्सिंग के 180 पार नहीं करने वाला है.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी के सभी अकाउंट बंद कर दिए. नेताओं को पैसा देकर धमकाया जाता है, सरकारों को गिराया जाता है, नेताओं को जेल में डाला जाता है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, ये मैच फिक्सिंग सिर्फ नरेंद्र मोदी नहीं कर रहे हैं. मैच फिक्सिंग नरेंद्र मोदी और उनके साथ कुछ तीन-चार अरबपति मिलकर कर रहे हैं. यही सच्चाई है.

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024

संविधान बचाने वाला है यह चुनाव 

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि, अगर बीजेपी मैच फिक्सिंग करके  चुनाव जीत जाती है और इसके बाद अगर उन्होंने संविधान को बदला तो फिर इस देश में आग लगने जा रही है. राहुल गांधी ने कहा कि, ये चुनाव वोट वाला चुनाव नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा करने वाला चुनाव है.

    follow google newsfollow whatsapp