Rajnath Singh on Lawrence Bishnoi: हाल ही में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर से चर्चा में है. इस बीच सांसद पप्पू यादव और यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा ने लॉरेंस से धमकियां मिलने का दावा किया है. इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राजनाथ कहते दिख रहे हैं, “उसे उंगली से भी कोई छू नहीं पाएगा, मैं पूरी तरह से यकीन दिलाता हूं.” लोग राजनाथ सिंह का ये वीडियो शेयर करते हुए ये दावा कर रहे हैं कि रक्षा मंत्री ये टिप्पणी लॉरेंस बिश्नोई के लिए कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो के दावे और सच्चाई
‘श्री कृष्णा फिल्म’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. इसमें दावा किया गया है कि रक्षा मंत्रालय का आदेश है कि लॉरेंस बिश्नोई को कोई उंगली से छू भी नहीं सकता. इसी प्रकार, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इसी तरह के कई भ्रामक दावे किए जा रहे हैं.
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब हमने पड़ताल शुरू की तो पता लगा कि राजनाथ सिंह ने अभी तक लॉरेंस बिश्नोई के बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर का नाम लिया हो.
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
वीडियो को सर्च किया तो हमें 29 जनवरी, 2020 को ‘ANI Bharat’ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें राजनाथ सिंह के पूरे भाषण का वीडियो अपलोड है. बता दें कि इस वीडियो में राजनाथ सिंह ने कहीं भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं लिया है.
ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए राजनाथ सिंह के यूट्यूब चैनल पर उनका पूरा भाषण भी सुना गया, जिसे 29 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था. इसमें रक्षा मंत्री ने दिल्ली के आदर्श नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय की नागरिकता को लेकर अपनी बात रखी थी.
गूगल पर सर्च के दौरान हमें हमारे सहयोगी चैनल पर आजतक की वेबसाइट पर भी संबंधित पब्लिक मीटिंग से जुड़ी खबर मिली. राजनाथ सिंह ने कहा था, “जो भी मुसलमान भारत का नागरिक है, उसकी नागरिकता समाप्त करने की बात तो दूर, उसे उंगली से भी कोई छू नहीं पाएगा, मैं पूरी तरह से यकीन दिलाता हूं.” यह बयान तब दिया गया था जब नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में आंदोलन चल रहे थे. राजनाथ सिंह, पीएम मोदी और बीजेपी के अन्य नेताओं ने मुस्लिम समुदाय को आश्वस्त करने के लिए मंच से इस प्रकार के बयान दिए थे.
यहां देखें असली वीडियो
भ्रामक दावा हुआ साबित
बता दें कि राजनाथ सिंह का 2020 का यह बयान अब भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. असल में यह बयान मुस्लिम समुदाय की नागरिकता पर था और इसका कोई संबंध लॉरेंस बिश्नोई से नहीं है.
ADVERTISEMENT