PM Modi Meeting with Saif Ali khan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सैफ पीएम नरेंद्र मोदी से ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनसे वह मिले हैं. इस पर पीएम मोदी उन्हें बताया कि वे उनके पिता दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी से मिल चुके हैं और तीसरी पीढ़ी मतलब सैफ और करीना कपूर के बेटे- तैमूर अली खान और जेह अली खान से मिलने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन आप उन्हें लाए नहीं.
ADVERTISEMENT
पटौदी खानदान के एकमात्र वारिस सैफ अली खान ने कहा, आप पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे मैं मिला हूं. आपने मेरी आंखों में देखकर मुझसे बात की. मुझसे दो बार मिले. मुझे बड़ा अच्छा लगा. आपकी एनर्जी इतनी पॉजिटिव है और आप इतनी मेहनत करते हैं. मैं आपको आपके हर काम के लिए बधाई देना चाहता हूं." अब सैफ की इस मुलाकात की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.
हालांकि सितंबर में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आए सैफ अली खान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की थी. राहुल गांधी को बहादुर नेता बताया था. सैफ से पूछा गया कि उन्हें किस तरह के पॉलिटिशियन पसंद हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें मेहनती और सच्चे नेता पसंद आते हैं. उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और अन्य नेताओं में से कौन सबसे ज्यादा साहसी और देश को आगे ले जाने वाला नेता है. इस पर सैफ ने एक दिलचस्प उत्तर दिया.
सैफ ने कहा- राहुल गांधी बहादुर नेता हैं...
सैफ अली खान ने कहा कि उनके हिसाब से सभी नेता हिम्मती हैं, लेकिन जो राहुल गांधी ने किया है, वह बेहद प्रभावशाली है. उन्होंने बताया कि एक समय था जब लोग राहुल गांधी की आलोचना करते थे और उनकी किसी भी स्पीच या काम को गंभीरता से नहीं लेते थे. लेकिन राहुल ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के जरिए लोगों की धारणा बदल दी. सैफ के अनुसार, राहुल गांधी ने बहुत इंटरेस्टिंग तरीके से अपने ऊपर की गई निगेटिविटी का जोरदार जवाब दिया और अपनी मेहनत से एक मजबूत नेता के रूप में उभरे हैं.
पीएम की बात सुन हंस पड़े सैफ
पीएम मोदी ने कहा, "मैं आपके पिताजी से मिला हूं और मैं सोच रहा था कि आज मुझे तीसरी पीढ़ी से भी मिलने का मौका मिलेगा. लेकिन आप लाए ही नहीं." पीएम मोदी की बात सुनकर सैफ हंसने लगे, तभी करीना और करिश्मा बीच में आ गईं. करीना बोलीं, 'हम उन्हें लाना चाहते थे, पर फिर नहीं आ सके. इसके बाद करीना को तैमूर और जेह के लिए पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लिया.'
पीएम मोदी से इसलिए मिली कपूर फैमिली?
प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर सिर्फ सैफ अली खान से नहीं, बल्कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और कपूर परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की. दरअसल, राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में 13 दिसंबर को राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में कपूर परिवार प्रधानमंत्री को उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण देने गया था. ये फिल्म फेस्टिवल कई दिनों तक चलेगा.
सुनिए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में क्या बोले थे सैफ अली खान
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान ने राहुल गांधी को लेकर ऐसा क्या कह दिया, जिसकी हो रही है इतनी चर्चा?
ADVERTISEMENT