देश की सबसे अमीर महिला हिसार से लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव! सावित्री जिंदल की कहानी जान लीजिए

सुमित पांडेय

05 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 5 2024 4:11 PM)

Haryana Assembly Election: देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने भी बगावत का झंडा बुलंद करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. भाजपा की पहली लिस्ट में उनका नाम भी शामिल नहीं था.

savitri_jindal

बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही हरियाणा कांग्रेस में मची भगदड़. सावित्री जिंदल ने की बगावत.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सावित्री देवी देश की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार

point

छह महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुई थीं शामिल

point

बेटा नवीन जिंदल बीजेपी से कुरुक्षेत्र सीट से सांसद है

Haryana Assembly Election News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार शाम 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. लेकिन सूची आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई. बीजेपी के कई पदाधिकारियों और नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा में बीजेपी की लिस्ट आने के बाद अब तक छह नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं.

गुरुवार की सुबह देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने भी बगावत का झंडा बुलंद करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. भाजपा की पहली लिस्ट में उनका नाम भी शामिल नहीं है. बगावत के साथ ही उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

सावित्री जिंदल ने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा- "मेरा चुनाव लड़ना तय है, जो समर्थक कहेंगे, वही करूंगी. चुनाव में जरूर लड़ूंगी. ये मेरा आखिरी चुनाव, सेवा करना चाहती हूं." सावित्री जिंदल सावित्री मशहूर उद्योगपति और कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां हैं. हिसार सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से होगा. 

छह महीने में बीजेपी को अलविदा कहा, निर्दलीय लड़ेंगी

बता दें कि भाजपा की बुधवार को जारी लिस्ट में हिसार से सावित्री जिंदल का नाम न देख उनके समर्थक गुरूवार सुबह जिंदल हाउस पहुंचकर गए. उन्होंने सावित्री जिंदल के निर्दलीय चुनाव लड़ने के नारे लगाए. समर्थक उनके पति स्व. ओपी जिंदल की फोटो भी लेकर आए थे. वहीं, सावित्री जिंदल एक दिन पहले ही दिल्ली रवाना हो गई थीं. बता दें कि करीब छह महीने पहले ही उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया था और अब बीजेपी छोड़ने और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

हरियाणा चुनाव: JJP-ASP ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, दुष्यंत उचाना और दिग्विजय चौटाला डबवाली से मैदान में

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ थाम लिया था बीजेपी का दामन

हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कांग्रेस छोड़ दी थी. उनके शामिल होने से कुछ दिन पहले ही उनके बेटे और उद्योगपति नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. नवीन जिंदल वर्तमान में कुरुक्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं. 84 वर्षीय सावित्री जिंदल ने कांग्रेस छोड़ते हुए तब कहा था, मैंने 10 साल तक विधायक के तौर पर हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के तौर पर हरियाणा की निस्वार्थ सेवा की है. हिसार की जनता मेरा परिवार है और अपने परिवार की सलाह पर मैं आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं."

निशानेबाजी में माहिर आरती राव हरियाणा में BJP के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव, क्या है इनकी कहानी?

सावित्री जिंदल 2.77 लाख करोड़ की मालकिन

जिंदल परिवार की मुखिया एवं जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं. सावित्री जिंदल हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और स्टील किंग स्व. ओपी जिंदल की पत्नी हैं. इनके बेटे नवीन जिंदल कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद हैं. फॉर्च्यून इंडिया ने सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है. जिसके मुताबिक 74 वर्षीय सावित्री देवी जिंदल लगभग 2.77 लाख करोड़ रुपए की मालकिन हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp