शिवसेना ने उतारे कैंडिडेट तो महाराष्ट्र में खतरे में पड़ा विपक्षी गठबंधन! शरद पवार भी नाखुश

News Tak Desk

27 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 27 2024 4:38 PM)

महाराष्ट्र में विपक्ष के गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में तल्खी बढ़ती नजर आ रही है. असल में बुधवार को शिवसेना ने महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया.

माजी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांच्या निवासस्थानी माजी केंद्रीय मंत्री शरद पवार पोहोचले आहे.

udhhav thackeray, sharad pawar, matoshree meeting, maharashtra politics

follow google news

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विपक्ष के गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में तल्खी  बढ़ती नजर आ रही है. असल में बुधवार को शिवसेना ने महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. इसपर कांग्रेस नेता संजय निरुपम की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शिवसेना के इस कदम से नाखुश नजर आ रहे हैं. इससे पहले शिवसेना मुंबई की चार सीटों सहित कुल 17 सीटों पर कैंडिडेट की अपनी लिस्ट सार्वजनिक की. इसपर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने शिवसेना (यूबीटी) पर हमला बोला. 

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संजय निरुपम ने कहा कि मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट के लिए अमोल कीर्तिकर की उम्मीदवारी की घोषणा "गठबंधन धर्म का उल्लंघन" है. निरुपम ने उन्होंने शिव सेना (यूबीटी) नेता को "खिचड़ी चोर" तक कह डाला. निरुपम ने कहा, "शिवसेना ने एक खिचड़ी चोर को टिकट दिया है... हम खिचड़ी चोर उम्मीदवारों के लिए काम नहीं करेंगे." 

यह टिप्पणी सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवासियों को 'खिचड़ी' के वितरण में कथित अनियमितताओं के संबंध में तलब किए जाने के बाद आई है. कांग्रेस नेतृत्व से हस्तक्षेप की मांग करते हुए निरुपम ने शिवसेना (यूबीटी) पर महानगर की छह सीटों में से एक को एकतरफा आवंटित करके मुंबई में कांग्रेस को खत्म करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, "मुंबई की छह (लोकसभा) सीटों में से, शिव सेना (यूबीटी) पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एक सीट कांग्रेस के लिए दान की तरह छोड़ी गई है. इस फैसले का उद्देश्य मुंबई में कांग्रेस को खत्म करना है." उन्होंने आगे कहा, 'शिवसेना को अतिवादी रुख नहीं अपनाना चाहिए. इससे कांग्रेस को भारी नुकसान होगा. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस नेतृत्व हस्तक्षेप करे. अगर नहीं, तो पार्टी को बचाने के लिए गठबंधन तोड़ दें. शिवसेना के साथ गठबंधन का निर्णय कांग्रेस के लिए विनाशकारी सिद्ध होगा.' 

इससे पहले शिवसेना ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करके कहा कि वह महाराष्ट्र में 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना पांच सिटिंग सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत, ठाणे से राजन विचारे, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से विनायक राउत, धाराशिव से ओमराजे निंबालकर और परभणी से संजय जाधव शामिल हैं. मुंबई दक्षिण-मध्य सीट से राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई को टिकट दिया गया है. छत्रपति संभाजीनगर से पार्टी के दिग्गज नेता चंद्रकांत खैरे मैदान में हैं. 

शरद पवार भी बताए जा रहे नाखुश

महाराष्ट्र की सियासत के इस हालिया घटनाक्रम से शरद पवार भी नाखुश बताए जा रहे हैं. उन्होंने एनसीपी की आंतरिक बैठक में कहा है कि एमवीए के पार्टनर गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. शरद पवार ने बैठक में कहा कि सीटों का ऐलान साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होना चाहिए था. उन्होंने सवाल उठाया कि जब सीट शेयरिंग पर बात चल ही रही है, तो आखिर कैंडिडेट का ऐलान क्यों किया जा रहा है. ऐसी संभावना है कि अब एनसीपी भी आने वाले दिनों में अपने कैंडिडेट्स का ऐलान कर दे.

    follow google newsfollow whatsapp