Baba Siddique Murder News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से एक धर्मराज कश्यप और दूसरा शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम दोनों उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली के गंडारा गांव के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद जब यूपी तक की टीम ने आरोपी धर्मराज की मां कुसुमा से बात की, तो उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
ADVERTISEMENT
धर्मराज की मां ने क्या कहा?
धर्मराज कश्यप की मां कुसुमा ने बताया कि उनका बेटा करीब दो महीने पहले पुणे कबाड़ का काम करने गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि धर्मराज वहां और क्या कर रहा था. कुसुमा ने बताया कि उनका बेटा पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है. पुलिस जब अचानक उनके घर पहुंची, तभी उन्हें बेटे के शामिल होने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा, "धर्मराज कभी फोन नहीं करता था, इसलिए हमें पता ही नहीं चला कि वह किस काम में लगा हुआ है. वह अकेला नहीं गया था, बल्कि गांव के ही शिवा को अपने साथ ले गया था."
यूपी के दोनों शूटरों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं
मुंबई क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के गुरमैल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश के बहराइच के धर्मराज कश्यप (19) को इस हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. तीसरा आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (20) और चौथे आरोपी के रूप में मोहम्मद जशीन अख्तर की गई है. इस साल 7 जून को पटियाला जेल से बाहर आया था. अब भी फरार हैं. जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने यूपी पुलिस से इन शूटरों के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी मांगी, तो पता चला कि इनके खिलाफ कोई आपराधिक केस नहीं है. पुलिस का मानना है कि यह हत्या एक "कॉन्ट्रैक्ट किलिंग" थी, और अब वे इस हत्या के मास्टरमाइंड की तलाश कर रहे हैं.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने लिया सलमान का नाम तो एक्टर के परिवार ने की ये बड़ी अपील!
पुणे से मुंबई कैसे पहुंचे शूटर?
धर्मराज कश्यप और शिवा गौतम पुणे में मजदूरी करने गए थे. शिवा पहले से ही कई वर्षों से पुणे में काम कर रहा था. कुछ महीनों पहले उसने धर्मराज को भी वहां बुला लिया था. वहीं पर इनकी मुलाकात हरियाणा के गुरमैल से करवाई गई थी. अब मुंबई क्राइम ब्रांच यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये शूटर पुणे से मुंबई कैसे पहुंचे और किसने उन्हें इस हत्या की सुपारी दी. गौरतलब है कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.
आज के मुख्य समाचार 13 अक्टूबर 2024 LIVE: बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे सलमान खान, करीबियों से की ये अपील
बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी और हत्या
12 अक्टूबर 2024 की रात को बाबा सिद्दीकी पर तब गोलीबारी की गई जब वे अपने बांद्रा (पश्चिम) स्थित कार्यालय से घर लौट रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक उन पर छह राउंड फायरिंग की गई, जिसमें उन्हें तीन गोली लगीं और उनकी जान चली गई. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस घटना के बाद हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. मुंबई क्राइम ब्रांच अब इस मामले के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है और जांच लगातार जारी है.
ADVERTISEMENT