भोपाल में हो रहा था कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, अचानक टूटा मंच; कई नेता गिरकर हुए घायल, मचा हड़कंप

भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर किसान कांग्रेस के प्रदर्शन में मंच पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ. मंच टूटने से कई नेताओं को चोटें आई हैं, इन नेताओं को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भोपाल में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, टूट गया मंच तो मचा हड़कंप.

भोपाल में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, टूट गया मंच तो मचा हड़कंप.

न्यूज तक

10 Mar 2025 (अपडेटेड: 10 Mar 2025, 05:32 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान किसान कांग्रेस के प्रदर्शन में उस समय हड़कंप मच गया, जब कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ इतना ज्यादा बढ़ी कि मंच अचानक टूटकर गिर पड़ा. इस हादसे में कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए. जिसके बाद भगदड़ वाले हालात बन गए. प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस और किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता और दिग्गज नेता रोशनपुरा चौराहे पर जमा हुए थे, लेकिन भीड़ बढ़ने के कारण मंच अचानक टूट गया.

Read more!

बता दें कि कांग्रेस ने बजट सत्र के पहले ही दिन भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर बड़ा प्रदर्शन किया. पुलिस ने इसे रोकने के लिए नेताओं पर वाटर कैनन की बौछार की और बैरिकेडिंग लगा दिया, लेकिन कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें लिखा- 'मोहन सरकार किसानों से किए वादे भूल गई है, इस सोई बीजेपी सरकार को जगाने के लिए प्रदेश किसान कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया." 

मंच पर चढ़ गए नेता और कार्यकर्ता

दरअसल, किसान कांग्रेस बजट सत्र के पहले दिन बीजेपी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. मंच टूटने से कई लोगों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बावजूद किसान कांग्रेस ने अपना प्रदर्शन जारी रखा. कार्यकर्ता और नेता रोशनपुरा चौराहे पर एकत्रित रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

पुलिस ने की वाटर कैनन से बौछार

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शन में शामिल दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने इसे सरकार की नाकामी करार देते हुए अपनी मांगों को और मुखर किया. यह घटना विधानसभा सत्र के पहले दिन की चर्चा का विषय बन गई है. पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है, वहीं घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है.

विरोध प्रदर्शन में सड़क पर उतरे ये नेता

विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी जी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव जी, प्रदेश सहप्रभारी संजय दत्त जी, CWC सदस्य कमलेश्वर पटेल जी, राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी जी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह जी, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर जी सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे.

    follow google newsfollow whatsapp