महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक ओर जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की रणनीतियां उन्हें चुनौती दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा के अंदरूनी समीकरण भी उनके लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं.
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता भैया जी जोशी के हालिया बयान ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. उन्होंने मुंबई में भाषाई विविधता को लेकर कहा कि यहां किसी एक भाषा को अनिवार्य रूप से सीखना जरूरी नहीं है. इस बयान ने मराठी अस्मिता के मुद्दे को फिर से गर्मा दिया, जिससे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भाजपा पर हमला करने का अवसर मिल गया. ठाकरे ने इसे ‘राजद्रोह’ करार देते हुए भाजपा पर मराठी और गैर-मराठी समाज के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया.
एकनाथ शिंदे से बढ़ती तकरार
फडणवीस और शिंदे के बीच मतभेद लगातार गहराते जा रहे हैं. शिंदे गुट के मंत्रियों ने हाल ही में कई बार फडणवीस की नीतियों और उनके फैसलों पर सवाल उठाए हैं. वहीं, फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में लिए गए कुछ फैसलों की समीक्षा कर कई परियोजनाओं की जांच के आदेश दिए हैं, जिससे दोनों के बीच तनाव और बढ़ गया है.
मंत्रियों के इस्तीफे और महायुती में फूट
महायुती सरकार में लगातार उथल-पुथल देखने को मिल रही है. हाल ही में एकनाथ शिंदे गुट के मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद फडणवीस पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, भाजपा से जुड़े एक मंत्री पर लगे महिला शोषण के आरोपों के बावजूद इस्तीफे की कोई चर्चा नहीं हो रही है, जिससे गठबंधन के भीतर असंतोष और बढ़ रहा है.
बीएमसी चुनाव और राजनीतिक समीकरण
मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. फडणवीस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाएं शुरू हो गईं. भाजपा बीएमसी में पकड़ मजबूत करने के लिए नए समीकरण साधने की कोशिश कर है. वहीं, संपर्क मंत्री की नियुक्ति को लेकर भी शिंदे और फडणवीस गुट में तनातनी देखने को मिली.
क्या फडणवीस को कमजोर करने की कोशिश हो रही है?
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि भाजपा के भीतर ही कुछ बड़े नेता फडणवीस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि हाल ही में एकनाथ शिंदे दिल्ली में एक वरिष्ठ भाजपा नेता से गुपचुप मुलाकात कर आए थे, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में नई अटकलें लगाई जा रही हैं. इन सब में इस समय देवेंद्र फडणवीस उलझे हुए नज़र आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में महिलाओं के साथ वादाखिलाफी पर अटैकिंग हुई AAP ने भी पंजाब में ऐसा क्या कि वो भी घिर गई
ADVERTISEMENT