उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में कई स्थानों के नाम बदलने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा ऐसा जन भावना, भारतीय संस्कृति और विरासत के तहत किया जा रहा है. जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरित हो सकें.
ADVERTISEMENT
हरिद्वार जिले में नाम परिवर्तन
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले में कई स्थानों के नाम बदले गए हैं, इनमें भगवंतपुर ब्लॉक का नाम 'शिवाजी नगर' और बहादराबाद ब्लॉक के गाजीवाली का नाम 'आर्य नगर' किया गया है. इसी प्रकार, चंद्रपुर को 'ज्योतिबा फुले नगर' और खानपुर को श्री कृष्णपुर किया गया है. वहीं अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर किया जाएगा.
देहरादून जिले में बदलाव
प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी कई स्थानों के नाम बदले जाएंगे. इनमें मियांवाला का नाम रामजी वाला, जबकि विकासनगर ब्लॉक के पीरवाला क्षेत्र को 'केसरी नगर' नाम दिया गया है. इसके अलावा, चांदपुर खुर्द का नाम बदलकर पृथ्वीराज नगर किया गया है.
नैनीताल और यूएस नगर में भी बदलाव
उत्तराखंड की फेमस टूरिस्ट प्लेस नैनीताल जिले में सरकार ने दो स्थानों के नाम बदलने का ऐलान किया है. सीएम ने घोषणा की कि अब नवाबी रोड को अटल मार्ग के नाम से जाना जाएगा. जबकि पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोवलकर मार्ग किया जाएगा. वहीं, उधम सिंह नगर जिले में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी को अब 'कोशल्या पूरी' के नाम से जाना जाएगा.
ये भी पढ़िए: बिहार में सियासी घमासान! अमित शाह की चाल से महागठबंधन में हलचल, किसकी रणनीति होगी हिट?
ADVERTISEMENT