Attack on Bharat jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय असम में है. यात्रा को कल शाम उत्तरी लखीमपुर पहुंचना था. उससे पहले ही तैयारियों में जुटे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के वाहनों पर हमला हो गया. कांग्रेस का आरोप है कि, असम के उत्तरी लखीमपुर शहर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बैनर और पोस्टर फाड़ दिए गए हैं. साथ ही उनके वाहनों पर पत्थरबाजी भी की गई है. राहुल को शनिवार को लखीमपुर पहुंचना था. राहुल के लखीमपुर पहुचने से पहले तैयारियां की जा रही थी तभी कुछ अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया. वैसे आज यानी शनिवार को राहुल लखीमपुर में हैं और यात्रा बिना किसी रुकावट के जारी है.
ADVERTISEMENT
इससे पहले हमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा और राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी और अब ये हमला हो गया. वैसे आपको बता दें कि राहुल की यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी जो नागालैंड होते हुए असम में प्रवेश की थी. आज असम में यात्रा का अंतिम दिन है और अब यात्रा अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिले पर हुए इस हमले की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी समर्थित हमला बताया है.
हमले की निंदा करते हुए खड़गे ने एक्स पर लिखा कि, हम असम के लखीमपुर में भाजपा के गुंडों द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल वाहनों पर हुए शर्मनाक हमले और कांग्रेस पार्टी के बैनर-पोस्टर फाड़ने की कड़ी निंदा करते हैं. कांग्रेस पार्टी असम में भाजपा सरकार के अपनाए गए हमले और धमकी की इस रणनीति से डरने वाली नहीं है, जो इसके लिए जिम्मेदार है. पार्टी इन भाजपा के चमचों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने आगे लिखा कि, राहुल गांधी के नेतृत्व में ये लड़ाई जनता के लिए न्याय के प्रति प्रतिबद्ध और अजेय है.
वहीं कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, भारत जोड़ो न्याय यात्रा से #MostCorruptCMHimanta इतना डरा हुआ है, इसका और क्या सबूत चाहिए? देखो उसके गुंडे हमारे कांग्रेस के पोस्टर और वाहनों को तोड़ रहे हैं! यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से वह इतना घबरा गया है कि, वह किसी भी स्तर तक गिर सकता है.
ADVERTISEMENT