Vinesh Phogat joins Congress: ओलंपियन रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने आज कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है. उनके इस फैसले पर उनकी साथ रेसलर साक्षी मलिक का बयान आया है. साक्षी मलिक ने कहा हैं कि, 'वो रिजाइन कर रहे हैं और पार्टी ज्वाइन करेंगे. ये उनका व्यक्तिगत फैसला है. मेरे पास भी ऑफर था लेकिन मैं रेसलिंग और महिलाओं के साथ खड़ी हूं.' आपको बता दें कि, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक ने कुश्ती फेडरेशन(WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और दिल्ली के जंतर-मंतर में महीनों तक प्रोटेस्ट किया था. आइए आपको बताते हैं क्या-कहा साक्षी ने और विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का क्या है प्लान?
ADVERTISEMENT
'मेरे पास भी था ऑफर लेकिन मेरा मानना है कि हमें त्याग कर देना चाहिए'
देश की स्टार रेसलर साक्षी मालिक ने कहा कि, ' किसी का भी पार्टी ज्वाइन करना उनका व्यक्तिगत फैसला है. मेरा मानना है कि हमें त्याग कर देना चाहिए जिससे हमारे आंदोलन को गलत रूप नहीं दिया जाए. मैं तो महिलाओं के लिए खड़ी रहूंगी, मेरे पास भी ऑफर था लेकिन मैं रेसलिंग और महिलाओं के साथ खड़ी हूं.' यानी की उन्होंने ऑफर होने के बावजूद भी पार्टी न ज्वाइन करते हुए रेसलिंग और महिलाओं के लिए काम करने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि, WFI के खिलाफ महीनों तक चले प्रोटेस्ट के बाद जब फिर से बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के WFI का अध्यक्ष बन जाने के बाद साक्षी मालिक ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया था.
विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे ज्वाइन की कांग्रेस
कांग्रेस में शामिल होने से पहले पहलवान विनेश फोगाट रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. विनेश ने ये ऐलान करते हुए बताया कि रेलवे की सेवा जीवन का सबसे यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. उसके बाद वो मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर उनसे मुलाकात की. फिर कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली.
विनेश फोगाट से मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा.'
CM सैनी ने कहा हमारी शान है बेटी पर हो गई सियासत का शिकार
विनेश के कांग्रेस ज्वाइन करने के फैसले के बाद हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि, 'हमें हमारी बेटी पर नाज है लेकिन हो कांग्रेस की राजनीति का शिकार हो गई है.' ऐसे ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा कि, अगर विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है, तो हमें क्या ऐतराज होगा. उन्होंने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही पहलवानों के बैक में थी और कांग्रेस के उकसाने से ही वो आंदोलन चल रहा था, नहीं तो उसका फैसला भी हो जाता.
ADVERTISEMENT