Bharat Jodo Yatra 2: तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद सवाल राहुल गांधी पर नहीं, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उठ रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा सफल थी या नहीं, राहुल गांधी इस डिबेट का हिस्सा हैं. हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा नहीं गई थी लेकिन यात्रा के दौरान हुए चुनाव में कांग्रेस जीती तो क्रेडिट राहुल की यात्रा को मिला. कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का सीधा क्रेडिट भारत जोड़ो को मिला. लेकिन, एमपी, राजस्थान में भारत जोड़ो के बाद भी कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस विरोधी भारत जोड़ो यात्रा को नाकाम बता रहे हैं.
ADVERTISEMENT
भारत जोड़ो पार्ट-2 के लिए मल्लिकार्जुन ने किया आग्रह
कांग्रेस पहले की तरह भारत जोड़ो यात्रा का डंका तो नहीं पीटती लेकिन कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा 2 के लिए राहुल गांधी से आग्रह किया. बाकी CWC सदस्यों से भी आग्रह किया कि वो भी राहुल से आग्रह करें. आग्रह किया गया, ये ऑफिशियल है लेकिन भारत जोड़ो यात्रा 2 होगी या नहीं, ये ऑफिशियल होना बाकी है. वैसे चर्चा तेज है कि फिर भारत जोड़ो यात्रा निकली तो प्रियंका गांधी भी होंगी राहुल गांधी के साथ.
कितनी असरदार रहेगी भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो पर जारी डिबेट के बीच एबीपी न्यूज-सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया. जिस पर लोगों की चौंकाने वाली वाली राय सामने आई. सवाल पूछा गया था- भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को 2024 में फायदा होगा या नहीं? ओपिनियन पोल में हिस्सा लेने वाले 46 परसेंट लोगों ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को फायदा नहीं होगा लेकिन 44 परसेंट ने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से फायदा होगा.
10 परसेंट लोग ऐसे थे जिन्होंने कहा-पता नहीं. फायदा होगा और फायदा नहीं होगा, इस राय में सिर्फ 2 परसेंट का अंतर है. ऐसा मान सकते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों की राय फिलहाल बंटी हुई है.
64 फीसदी के मुताबिक भारत जोड़ो रही है कांग्रेस के लिए फायदेमंद
भारत जोड़ो को लेकर एक और ओपिनियन पोल हुआ. केरल सेंट्रिक मनोरमा न्यूज के सर्वे में पूछा गया कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को फायदा हुआ या नहीं? 5 राज्यों के बाद हुए ओपिनियन पोल में करीब 64 परसेंट लोगों ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को फायदा ही फायदा हुआ. 23 परसेंट ने माना कि फायदा नहीं हुआ. 12 परसेंट लोगों ने कहा कि वो कह नहीं सकते.
भारत जोड़ो की तर्ज पर यूपी जोड़ो यात्रा हो चुकी है शुरू
भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने का आइडिया राहुल गांधी का था. यात्रा के दौरान राहुल अक्सर ये जिक्र करते थे कि वो भारत को देखना, समझना चाहते थे इसलिए भारत जोड़ो यात्रा पर निकले थे. उनको लगता था कि बीजेपी ने भारत को नफरत का बाजार बनाया जिसमें मोहब्बत की दुकान खोलना जरूरी है. उन्होंने भारत जोड़ो को चुनावों या राजनीति से कभी नहीं जोड़ा.
लेकिन कांग्रेस हाईकमान अब राजनीति और चुनावों को देखते हुए हांथ जोड़कर मिन्नत कर रही है कि राहुल पूरब से पश्चिम तक भारत जोड़ो यात्रा 2 निकालें. यूपी में पहले ही यूपी जोड़ो यात्रा शुरू कर दी गई है.
भारत जोड़ो पार्ट-2 की टाइमिंग को लेकर उठ रहे सवाल
हालांकि CWC में जब भारत जोड़ो 2 की बात उठी तो ये चिंता भी उठी कि जब यात्रा हो रही होगी उसी समय राम मंदिर उद्घाटन का माहौल भी बना हुआ होगा. ऐसे में भारत जोड़ो कितनी टिकेगी. सी वोटर का सर्वे करने वाले यशवंत देशमुख ने अनुमान है कि टाइमिंग से बहुत फायदे शायद न हो.
राहुल गांधी ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और बीजेपी को हराने के अघोषित मिशन के साथ 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से करीब 4 हजार किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो पद यात्रा की थी. भारत जोड़ो यात्रा चार चुनावों से गुजरी. कर्नाटक-तेलंगाना में कांग्रेस की जीत हुई तो एमपी-राजस्थान में हार. इस तरह भारत जोड़ो का चुनावी स्कोर 2-2 रहा.
कर्नाटक में 20 विधानसभा सीटों से राहुल गांधी की यात्रा गुजरी थी जिसमें 15 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई. तेलंगाना में राहुल गांधी 29 विधानसभा सीटों से गुजरे उसमें कांग्रेस ने 12 सीटें जीती. एमपी में जोर का झटका लगा. 21 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 4 पर जीत हुई. 17 सीटें बीजेपी जीत गई. राजस्थान में 19 सीटों से होकर गुजरी थी जहां कांग्रेस ने 8 और बीजेपी ने 11 सीटें जीती.
राहुल भी मानते हैं अपनी यात्रा को सफल
CWC में राहुल से आग्रह करने से ये मैसेज जाता है कि कांग्रेस भारत जोड़ो कॉन्सेप्ट को असफल नहीं मान रही है. बल्कि पार्टी को लग रहा है कि अगर भारत जोड़ो यात्रा 2 हुई तो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना आसान होगा. तेलंगाना में जीत और तीन राज्यों में हार के बाद भी राहुल गांधी भी मानते हैं कि बीजेपी से ज्यादा वोट कांग्रेस को मिले. इसका क्रेडिट भारत जोड़ो यात्रा को जाता है.
भारत जोड़ो यात्रा 2 की कॉल राहुल गांधी को लेनी है जो शायद उन्होंने ली नहीं है. नतीजों के बाद अभी तक इत्मीनान से राहुल गांधी का प्रेस इंटरेक्शन नहीं हुआ है इसलिए न तो पूछा जा सका, न उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा 2 के बारे में अपनी ओर से बयान दिया है. CWC में उन्होंने क्या कहा, इसकी भी कोई डिटेल नहीं आई है. कुल मिलाकर फाइनल नहीं है कि भारत जोड़ो यात्रा 2 होगी या नहीं. कांग्रेस ने जरूर उम्मीदें टिका रखी हैं कि भारत जोड़ो से 2024 का गेम पलट सकता है.
ADVERTISEMENT