केरल के वायनाड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि "मोदी सरकार का उद्देश्य किसी भी तरह सत्ता में बने रहना है". कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को केरल के वायनाड में कहा कि केवल वायनाड के लोग ही समझते हैं कि उनके भाई, रायबरेली के सांसद राहुल गांधी सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वायनाड के मनंतवडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा- "जब मेरे भाई के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया, तो यह आप ही थे जिन्होंने समझा कि वह सच्चाई और अधिकार के लिए लड़ रहे थे." कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह लोगों की भलाई के बजाय बड़े व्यापारिक हितों को प्राथमिकता देती है.
राहुल गांधी ने वायनाड में प्रियंका के लिए प्रचार किया. उन्होंने कहा-मुझे विश्वास है कि अब आपके पास सबसे बेहतरीन सांसद हैं. संविधान की रक्षा भारत की प्राथमिक लड़ाई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि आज देश में प्राथमिक संघर्ष नफरत नहीं, बल्कि विनम्रता और प्रेम से तैयार किए गए संविधान की रक्षा और उसे बनाए रखना है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी प्रचार के लिए वायनाड के मनंतवडी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने आगे कहा- आज देश में जो मुख्य लड़ाई हो रही है, वह हमारे देश के संविधान की लड़ाई है. हमें जो सुरक्षा मिलती है, हमारे देश की महानता, सब संविधान से ही निकली है.
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस ने महाराष्ट्र जीत के लिए बनाया ये प्लान, क्या लागू होगा डीके मॉड्यूल ?
ADVERTISEMENT