BJP on Brijbhushan Sharan Singh: विवादित नेता, भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही उन पर लगातार हमलावर हैं. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर इा रही है कि हरियाणा चुनाव को देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने अब इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह को इस मामले में कुछ न बोलने की हिदायत दी है. दरअसल, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से बृजभूषण लगातार हमलावर हैं. ये दोनों शीर्ष पहलवान उनके निशाने पर आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
देश के शीर्ष पहलवानों में से एक विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें निशाने पर लिया है. वह पहलवानों पर बयानों के जरिए हमला कर रहे हैं. याद दिला दें कि पिछले साल जनवरी में बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा था.
देश के ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे. हालांकि, अब बृजभूषण पूरे मामले को राजनीतिक करार देने में जुटे हैं. महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का केस दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहा है. अब भाजपा आलाकमान ने उन्हें इस मामले में कुछ भी नहीं बोलने की हिदायत दे दी है. इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
कांग्रेस में शामिल होने पर बृजभूषण-बीजेपी को दिक्कत: बजरंग
कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, "मैं एक एथलीट और किसान का बेटा हूं, पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसके अनुसार मैं किसानों की चिंताओं को बेहतर तरीके से उठा सकता हूं. बृजभूषण और बीजेपी को दिक्कत है (कि हम कांग्रेस में शामिल हो गए). अगर हम बीजेपी में शामिल होते तो हम देशभक्त बन जाते, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के कारण वे हमें देशद्रोही कह रहे हैं. हम अपने नेता राहुल गांधी और उनके संघर्ष के साथ हैं. वह सभी वर्गों की आवाज उठा रहे हैं, चाहे वह किसान हों, युवा हों या एथलीट."
Haryana Politics: वार-पलटवार तेज, बृजभूषण ने जताई विनेश के खिलाफ प्रचार की इच्छा! बजरंग पूनिया ने दिया ये जवाब
आंदोलन राजनीतिक षड़यंत्र था, ये साबित हो गया: बृजभूषण सिंह
इससे पहले इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट और कांग्रेस पर निशाना साधा था. बृजभूषण ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. पहलवानों के आंदोलन को लेकर बृजभूषण ने बोला- मैंने कहा था कि यह एक राजनीतिक साजिश है. इसमें कांग्रेस शामिल थी, दीपेंद्र हुड्डा शामिल थे, भूपेंद्र हुड्डा शामिल थे. पूरी पटकथा लिखी गई थी. यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं था और अब लगभग दो साल बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस इस नाटक में शामिल थी."
बृजभूषण शरण सिंह पर भारी पड़ा था पहलवानों का विरोध
महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खुलकर विरोध करने के बाद भाजपा बैकफुट पर आ गई थी. पहलवानों के लगातार प्रदर्शन के चलते भाजपा ने वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह से दूरी बनानी शुरू की और 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उनकी जगह बेटे करण भूषण को कैसरगंज सीट से उतारा गया. अब, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने और विनेश को हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है.
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बृजभूषण को मामले पर कोई बयान न देने की सलाह दी है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. बृजभूषण ने अब तक इस हिदायत का पालन किया या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.
बड़ा एलान: CM योगी के करीबी 'कन्हैया मित्तल' देने जा रहे हैं बीजेपी को झटका, इस पार्टी में होंगे शामिल
बृज भूषण सिंह ने हुड्डा परिवार पर साधा निशाना
हरियाणा चुनाव के बीच, बृजभूषण ने महाभारत से जुड़ी टिप्पणी कर विवाद को और भड़का दिया. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने बहन-बेटियों की अस्मिता का राजनीति में इस्तेमाल किया, जिसकी तुलना उन्होंने पांडवों द्वारा द्रौपदी को द्यूत क्रीड़ा में लगाए जाने से की. बृजभूषण का यह बयान चर्चा में है, जिससे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें चुप रहने की सलाह पर भी बहस शुरू हो गई है.
बता दें कि 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधासभा चुनाव को लेकर वोट डाले जाएंगे, वहीं 8 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आएंगे. यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा है. हालांकि जेजेपी ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है.
ADVERTISEMENT