महुआ की सांसदी खत्म करने वाले प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग करने वाली सांसद परनीत कौर कौन हैं?

देवराज गौर

09 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 10 2023 7:49 AM)

परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अब बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. परनीत चौथी बार की सांसद हैं.

कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ की संसद सदस्यता खत्म करने के एथिक्स कमेटी के फैसले के पक्ष में वोट किया है कांग्रेस सांसद परिणीत कौर ने, जो कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं.

कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ की संसद सदस्यता खत्म करने के एथिक्स कमेटी के फैसले के पक्ष में वोट किया है कांग्रेस सांसद परिणीत कौर ने, जो कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं.

follow google news

Mahua Moitra Ethics Committee: कैश फॉर क्वेरी यानी पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में एथिक्स कमेटी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाए थे कि महुआ मोइत्रा ने पैसे और गिफ्ट लेकर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के पक्ष में सवाल पूछे. इस मामले की जांच लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने की. कमेटी में शामिल सदस्यों में 6 ने महुआ के खिलाफ तो 4 ने उनके पक्ष में वोट किया. महुआ के खिलाफ वोट करने वालों में कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी शामिल हैं. निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर परनीत के इस कदम की सराहना की है.

कौन हैं सांसद परनीत  कौर, जिन्होंने महुआ के खिलाफ वोट किया?

कौन हैं परनीत कौर?

परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अब बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. परनीत चौथी बार की सांसद हैं. वह एक बार विधायक भी रह चुकी हैं. केन्द्र में कांग्रेस की सरकार के दौरान परनीत मंत्री भी रह चुकी हैं. वह इस समय पटियाला से सांसद हैं. पटियाला कैप्टन अमरिंदर सिंह का गढ़ माना जाता है. कैप्टन के कांग्रेस छोड़ने के बाद परनीत का नाम पंजाब सीएम की रेस में भी आया था. इनके नाम का समर्थन 14 विधायकों ने किया था.

बीजेपी की मदद करने के आरोप में कांग्रेस से हो चुकी हैं सस्पेंड

परनीत कौर को कांग्रेस इस साल फरवरी में पार्टी से सस्पेंड कर चुकी है. उनपर बीजेपी की मदद करने के आरोप लगे थे. पति कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर उनके लिए प्रचार करने पर उन्हें पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी मिला था. परनीत ने अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के फैसले का भी समर्थन किया था.

किसने विरोध में और किसने पक्ष में किया वोट

महुआ के खिलाफ

1. कमेटी के चीफ विनोद सोनकर (बीजेपी)
2. सुमेधानंद सरस्वती (बीजेपी)
3. अपराजिता सारंगी (बीजेपी)
4. राजदीप रॉय (बीजेपी)
5. हेमंत गोडसे (शिवसेना)
6. परनीत कौर (कांग्रेस)

महुआ के साथ

1. दानिश अली (बहुजन समाज पार्टी)
2. वी वैथिलिंगम (कांग्रेस)
3. पी आर नटराजन (सीपीएम)
4. गिरिधारी यादव (जदयू)

    follow google newsfollow whatsapp