Rohit Pawar-Ajit Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पवार परिवार के बीच ही जमकर सियासत देखने को मिली. कई सीटों पर शरद पवार की NCP और अजित पवार की NCP दोनों के उम्मीदवार आमने-सामने रहे या अजीत पवार ने महायुती के अन्य उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं किया. ऐसी ही एक सीट कर्जत जामखेड रही. इस शरद पवार के पोते रोहित पवार मैदान में थे. यहां से बीजेपी उम्मीदवार राम शिंदे मैदान में थे. आज सुबह रोहित पवार और अजीत पवार का वीडियो सामने आया है जिसके बाद राम शिंदे ने अजीत पवार पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
वैसे जानकारों के मुताबिक इस सीट पर एक डमी कैंडिडेट की वजह से मुकाबला बेहद दिलचस्प और उतार चढ़ाव भरा रहा. इसके बाद भी रोहित पवार ने जीत दर्ज की है हालांकि उनकी जीत का मार्जिन केवल 1243 वोटों का रहा.
डमी कैंडिडेट रोहित चंद्रकांत ने वोट काट बिगाड़ा खेल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार की 'बाजीगरी' ने चाचा शरद पवार की NCP को कहीं का नहीं छोड़ा. जानकारों का कहना है कि, डमी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत की वजह से एनसीपी (एसपी) रोहित पवार के जीत का मार्जिन कम रह गया. निर्दलीय रोहित चंद्रकांत को 3489 वोट मिले. वहीं, काउंटिंग के वक्त आखिरी राउंड में कुछ तकनीकी मतों की वजह से रोहित पवार के 300 वोट से हार की बात सामने आई.
री-काउंटिंग में जीते रोहित पवार
हालांकि दोबारा काउंटिंग होने पर रोहित पवार को 127676 वोट मिले और वो 1243 वोट से विजय रहे. इस सीट पर उन्हें बीजेपी नेता राम शंकर शिंदे ने कड़ी टक्कर दी और शिंदे को 126433 वोट मिले. इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार थे. नोटा को 601 वोट मिले. जब पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई तब एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार पीछे चल रहे थे, लेकिन बाद के राउंड में उन्होंने लीड हासिल कर ली और आखिर में विजयी रहे.
बीजेपी उम्मीदवार राम शिंदे ने अजित पवार पर लगाया साजिश करने का आरोप
कर्जत झामखेड से बीजेपी उम्मीदवार राम शिंदे अपने निर्वाचन क्षेत्र में रैली नहीं करने के कारण अजित पवार से नाखुश हैं. इसकी वजह से रोहित पवार को निर्वाचन क्षेत्र से जीतने में मदद मिली. अब जब अजित पवार का वीडियो सामने आया है जिसमें, 'वह रोहित पवार से कह रहे हैं कि अगर अजित पवार वहां चुनाव प्रचार करते तो रोहित हार जाते'. इस वीडियो से शिंदे भड़क गए हैं और अब वह कह रहे हैं कि अजित पवार ने उनके खिलाफ साजिश रची. इसके साथ ही शिंदे यह भी आरोप लगा रहे हैं कि उनके खिलाफ पवार परिवार द्वारा की गई साजिश के कारण उनकी हार हुई.
रिपोर्ट- आदित्य बिड़वई
ADVERTISEMENT