Haryana Assembly Election 2024: पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की धमाकेदार सियासी एंट्री मारी है. दोनों पहलवानों ने दिल्ली में कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया है. उन्हें कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी में शामिल कराया. इसके साथ ही विनेश फोगाट के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना बढ़ गई है. वहीं बजरंग पूनिया को कांग्रेस संगठन में बड़ा पद दे सकती है. विनेश फोगाट ने इससे पहले रेलवे की नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.
ADVERTISEMENT
दोनों के हरियाणा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि ये लगभग पक्का ही है. इससे पहले विनेश फोगाट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचीं. इसके साथ बजरंग पूनिया भी उनके आवास पर पहुंचे. इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया था.
चुनाव ससुराल या मायका से, विनेश ने दिया ये जवाब
हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो वह उन्होंने कोई ठीक जवाब नहीं दिया. वैसे माना जा रहा है कि विनेश फोगाट से जब पूछा गया कि मायका या ससुराल तो फोगाट ने कुछ भी क्लियर नहीं किया. बस इतना ही कहा- एक मेरी जन्मभूमि है और एक कर्मभूमि. बता दें कि विनेश का मायका गांव बलाली, विधानसभा सीट बाढ़ड़ा है. उनकी ससुराल जुलाना विधानसभा सीट, जिला-जींद में है. दोनों ही जगह से उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
विनेश ने कहा- बुरे समय में पता लगता है कि आपके साथ कौन?
कांग्रेस का हाथ थामने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, "मैं आपकी उम्मीदों पर खरी उतरूं. मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं. बुरे समय में पता लगता है कि कौन आपके साथ है. मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसी पार्टी से जुड़ी हूं जो महिलाओं की पीड़ा समझती है. हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को असहाय समझती है. जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी छोड़ हर पार्टी ने हमारा साथ दिया. आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं."
"हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को असहाय समझती है. जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी छोड़ हर पार्टी ने हमारा साथ दिया. आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं."
Vinesh Phogat Resigns: कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले विनेश फोगाट ने क्यों छोड़ दी रेलवे की नौकरी? जानें
बजरंग पूनिया बोले- हम महिलाओं की आवाज उठाई
कांग्रेस में शामिल होने पर बजरंग पूनिया कहते हैं, "बीजेपी आईटी सेल आज क्या कह रही है कि हम सिर्फ राजनीति करना चाहते थे. हमने सभी महिला बीजेपी सांसदों को हमारे साथ खड़े होने के लिए लिखा था लेकिन वे फिर भी नहीं आईं. हम महिलाओं की आवाज उठाने के लिए भुगतान कर रहे हैं, लेकिन अब हम जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के साथ खड़ी है, और अन्य सभी दल हमारे साथ खड़े हैं. हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. जिस दिन विनेश ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया देश खुश था लेकिन अगले दिन हर कोई दुखी था, उस समय एक आईटी सेल जश्न मना रहा था."
ये भी पढ़ें: रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया थामेंगे कांग्रेस का 'हाथ', राहुल गांधी से मिलने के बाद पक्की हो गई थी डील!
कांग्रेस बोली- आज कांग्रेस के लिए बड़ा दिन
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम शुरू से पहलवानों के साथ खड़े थे, हमें आप पर गर्व है. वेणुगोपाल ने कहा कि आज कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है. इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि दोनों साथियों बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने देश का दिल जीता है. दिल जीतने वाले साथियों का स्वागत. विनेश और बजरंग कांग्रेस हेटक्वार्टर पहुंच गए हैं. दोनों थोड़ी देर में कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं.
कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश से रेलवे की नौकरी छोड़ी
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.
ADVERTISEMENT