हरियाणा चुनाव का रिजल्ट अभी भी कांग्रेस पार्टी के गले नहीं उतर पा रहा है. वजह है ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल के अलावा कई अनुमानों में पार्टी को बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा था. रिजल्ट आते ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा और वे इसके पीछे की वजह को ढूढने में लग गई. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT
जयराम रमेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया X पर चुनाव आयोग को दिया गया ज्ञापन शेयर करते हुए कहा- '9 अक्टूबर को चुनाव आयोग को उठाए गए मुद्दों और प्रस्तुत किए गए ज्ञापन के बाद, हमने अब हरियाणा के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में गंभीर और स्पष्ट अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक अपडेटेड ज्ञापन प्रस्तुत किया है. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर ध्यान देगा और उचित निर्देश जारी करेगा.
इन 20 सीटों पर अनियमितता का आरोप
कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा की 20 सीटों पर अनियमितता का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इन सीटों पर वोट काउंटिंग के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशियों ने गड़बड़ियों का सामाना किया. एक बात जो हर जगह देखी गई वो ईवीएम और उसकी बैटरी को लेकर. ध्यान देने वाली बात है कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा की 7 सीटों पर इश्यू को लेकर 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया था, लेकिन दूसरी 13 सीटों पर भी ऐसी ही समस्या पाई गईं. इसलिए 11 अक्टूबर को पार्टी ने चुनाव आयोग को 20 सीटों पर हुई गड़बड़ी को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
यहां पढ़ें: ईवीएम की बैटरी को लेकर क्या है कांग्रेस पार्टी का आरोप?
सीट |
नारनौल |
करनाल |
डबवाली |
रेवाड़ी |
होडल |
कालका |
पानीपत सिटी |
इंद्री |
बड़खल |
फरीदाबाद NIT |
नलवा |
रनिया |
पटौदी (SC) |
पलवल |
बल्लभगढ़ |
बरवाला |
उंचाकलां |
घरौंदा |
कोसली |
बादशाहपुर |
ADVERTISEMENT