महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल की संभावना बन रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के भीतर सुलह की संभावनाओं को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. पार्टी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के एकजुट होने की संभावनाओं को लेकर पवार परिवार के एक सदस्य ने बयान दिया है, जिसने राजनीतिक अटकलों को तेज कर दिया है.
ADVERTISEMENT
सुनंदा पवार ने जताई एकता की जरूरत
शरद पवार के पोते रोहित पवार की मां सुनंदा पवार ने दोनों गुटों के एक साथ आने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह मांग सिर्फ उनकी नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दर्शाती है. उन्होंने एकजुट परिवार को ताकत बताते हुए कहा कि पवार परिवार हमेशा अच्छे और बुरे समय में साथ रहा है.
पवार परिवार ने साथ में मनाया जन्मदिन
सुनंदा पवार ने यह भी बताया कि शरद पवार के 84वें जन्मदिन के अवसर पर डिप्टी सीएम अजित पवार, उनके बेटे पार्थ और रोहित पवार सभी नई दिल्ली स्थित शरद पवार के आवास 6, जनपथ पर एकत्र हुए थे. यह समारोह एकता का संदेश देने जैसा दिखा, जिसने इन कयासों को और मजबूत किया कि दोनों गुट भविष्य में फिर से एक हो सकते हैं.
एनसीपी का विभाजन
गौरतलब है कि जुलाई 2023 में एनसीपी का विभाजन हो गया था, जब अजित पवार ने एकनाथ शिंदे की सरकार का समर्थन करते हुए उसमें शामिल होने का फैसला किया. इसके बाद चुनाव आयोग ने अजित पवार को पार्टी का नाम और 'घड़ी' चुनाव चिह्न सौंप दिया, जबकि शरद पवार के गुट को एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नाम दिया गया. तब से दोनों गुटों के बीच लगातार राजनीतिक बयानबाजी होती रही है.
ADVERTISEMENT