Ambedkar Row:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का वीडियो शेयर करने वाले कांग्रेस के नेता मुश्किल में फंस सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ नेताओं को बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के कुछ वीडियो क्लिप अपने हैंडल पर शेयर करने के लिए नोटिस मिला.
ADVERTISEMENT
इससे पहले, भाजपा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अमित शाह के अंबेडकर(Ambedkar Row) के बारे में दिए गए भाषण का संपादित और क्रॉप किया हुआ वीडियो शेयर कर रही है. अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि कांग्रेस के खिलाफ सदन के अंदर और बाहर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय के अनुरोध पर नियम 14 सी के तहत कांग्रेस के हैंडल को एक्स नोटिस जारी किया गया है. एक्स ने अभी तक उक्त हैंडल/ट्वीट से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन इसके लिए कानूनी उपाय सुझाए हैं।
अमित शाह के राज्यसभा में दिए भाषण की वीडियो क्लिप शेयर करने पर कांग्रेस नेताओं को X ने नोटिस थमाया है. कांग्रेस की तरफ से ये दावा किया गया है. सूत्रों के हवाले से कहा गया कि नेताओं से वीडियो क्लिप हटाने को कहा गया है. शाह ने राज्यसभा में अंबेडकर को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद कांग्रेस नेता अमित शाह पर हमलावर हैं.
नोटिस में वीडियो हटाने को कहा
सूत्रों के मुताबिक, नोटिस में उनके द्वारा अमित शाह के अंबेडकर को लेकर दिए गए भाषण का वीडियो हटाने के लिए कहा गया है. इसमें कहा गया है कि यह भारत के कानून का उल्लंघन है. वैसे कांग्रेस को अपने नोटिस में एक्स ने यह भी उल्लेख किया है कि वह मंच के माध्यम से अपने उपयोगकर्ताओं की बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में दृढ़ता से विश्वास करता है.
कांग्रेस ने लगाया ये आरोप
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा- कल रात हमारे सांसदों, नेताओं, पदाधिकारियों, विपक्ष के बहुत सारे लोगों और कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल को Twitter (X) की तरफ से एक मेल आया है. हमारा देश आजादी का 75वां साल मना रहा है, जिसके ऊपर हो रही चर्चा में देश के गृह मंत्री Babasaheb Ambedkar के लिए बेहद अपमानजनक बातें कर रहे हैं. बाबासाहेब के लिए की गई बातें अपराध हैं, जिसके लिए देश उनसे माफी की उम्मीद करता है, लेकिन बजाए माफी मांगने के मोदी सरकार और पूरा तंत्र उन्हें बचाने में लगा हुआ है.
बाबासाहेब का अपमान करने वाले अमित शाह को बचाने के लिए खुद नरेंद्र मोदी मैदान में उतर आए. फिर जब उससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने Twitter को निर्देशित किया कि उस वीडियो को Twitter से हटा दिया जाए. लेकिन Twitter ने हमें ये सूचित किया है कि अभिव्यक्ति की आजादी के तहत उसे नहीं हटाया जाएगा, क्योंकि उस वीडियो ने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है.
संविधान की 75वीं सालों की यात्रा पर बोले थे गृहमंत्री
बता दें कि कांग्रेस के कुछ सांसदों और नेताओं ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान की 75 गौरवशाली वर्षों की यात्रा पर बहस के जवाब का शाह का एक वीडियो क्लिप साझा किया था, जिसमें उन्होंने बीआर आंबेडकर के बारे में बात की थी और इसे लेकर विपक्ष पर हमला किया था. कांग्रेस नेताओं ने शाह के भाषण के कुछ विशेष अंश ही साझा किए. शाह ने कहा भी कि कांग्रेस नेता तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहे हैं और राज्यसभा में अंबेडकर को लेकर जो बोला है, उसे पूरा दिखाया जाना चाहिए.
अमित शाह का पलटवार
कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने पलटवार करते हुए बीती शाम प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि संविधान पर चर्चा के दौरान भाजपा के वक्ताओं ने तथ्यों के साथ यह स्थापित कर दिया कि कांग्रेस संविधान, अंबेडकर, आरक्षण और सावरकर की विरोधी है. जब कांग्रेस के पास इसका कोई जवाब नहीं बचा तो वह मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करके भ्रांति फैलाने का प्रयास कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा- Ambedkar की विरासत मिटाने के लिए कांग्रेस की गंदी चाल
पीएम मोदी ने भी कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लिया. उन्होंने एक्स पर कई पोस्ट कर विपक्षी नेताओं को जवाब दिया. मोदी ने शाह का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस का दुर्भावनापूर्ण झूठ उसके बुरे कर्मों को छिपा नहीं सकता. डॉ. अंबेडकर की विरासत मिटाने और एससी-एसटी वर्ग को अपमानित करने के लिए कांग्रेस ने हरसंभव गंदी चाल चली है. मोदी ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस और उसका बेकार हो चुका तंत्र यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई सालों के बुरे कर्मों खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं.
ADVERTISEMENT