Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्र सरकार के मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए गठबंधन के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
हालांकि, इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शामिल नहीं हो सकेंगे. आइए जानते हैं, इन दिग्गज नेताओं के समारोह में अनुपस्थित रहने के कारण.
क्यों नहीं आ रहे सीएम योगी, नीतीश और हिमंता बिस्वा सरमा?
हिमंता बिस्वा सरमा (मुख्यमंत्री, असम): असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा दिल्ली में हो रहे इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि असम में इस समय बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र की व्यस्तताओं के चलते वह दिल्ली नहीं आ सकेंगे.
योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में भाग नहीं लेंगे. इसकी वजह यह है कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र जारी है. गुरुवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी सरकार का बजट पेश करेंगे, जिसकी वजह से योगी आदित्यनाथ का लखनऊ में रहना आवश्यक है.
नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली नहीं आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह 20 और 21 फरवरी को अपनी प्रगति यात्रा में व्यस्त रहेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री – सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा – इस समारोह में भाजपा की ओर से शामिल होंगे. जेडीयू की तरफ से संजय झा और ललन सिंह समारोह में उपस्थित रहेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन रहेगा मौजूद?
इस समारोह में भाजपा और एनडीए के कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनेंगे. अनुमान है कि करीब 50 हजार से अधिक लोग इस समारोह में शामिल होंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस के 25 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है, खासतौर पर सेंट्रल, नॉर्थ और नई दिल्ली क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है.
ADVERTISEMENT