पंकजा मुंडे के लिए जीतना मुश्किल, कैसे? मुंडे परिवार की बीजेपी से नाराजगी दूर

न्यूज तक

09 May 2024 (अपडेटेड: May 9 2024 8:07 PM)

LokSabha Election 2024:

follow google news

देश किसका के VIP सीट पर आज बात करेंगे महाराष्ट्र के बीड लोकसभा सीट की....यह इलाका हैदराबाद के निजाम की रियासत का हिस्सा भी रहा। यहां से बीजेपी की उम्मीदवार पंकजा मुंडे के लिए प्रतिष्ठा की सीट है। इस सीट से राज्य के बीजेपी के दिग्गज नेता रहे और पंकजा के पिता गोपीनाथ मुंडे और उनकी बहन प्रीतम मुंडे को जीत मिली है। लेकिन, इस बार बीजेपी ने प्रीतम मुंडे का टिकट काटकर पंकजा को उम्मीदवार बनाया है। यहां मराठा आरक्षण आंदोलन का बड़ा असर दिख रहा है। इसीलिए, पंकजा को एनसीपी (शरद गुट) से उम्मीदवार बजरंग सोनावणे कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पिछले चुनाव में बजरंग कांग्रेस से उम्मीदवार थे और उन्होंने प्रीतम को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, मूल एनसीपी राज्य में महायुति के साथ है। शरद पवार ने पिछले रिकॉर्ड देखते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है। मराठा आरक्षण की आंच में बुरी तरह झुलसे इस इलाके में मराठाओं का वर्चस्व है, जो पंकजा की टेंशन बढ़ाने के लिए काफी है। 

    follow google newsfollow whatsapp