Nirmala Sitharaman के चुनाव नहीं लड़ने पर M. K. Stalin ने कसा तंज, चुनाव जीतने की ये है तैयारी

News Tak Desk

• 02:11 PM • 01 Apr 2024

पैसे नहीं हैं इसलिए लोकसभा चुनाव लड़ने से मना किया-देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का ये बयान पॉलिटिकल सनसनी बना हुआ है.

follow google news

 

पैसे नहीं हैं इसलिए लोकसभा चुनाव लड़ने से मना किया-देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का ये बयान पॉलिटिकल सनसनी बना हुआ है. निर्मला सीतारामन जब कह रही हैं कि चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं तो विरोधी बीजेपी से पूछ रहे हैं कि जो 6 हजार करोड़ का चंदा मिला उसका क्या किया.

    follow google newsfollow whatsapp